Edited By Vatika,Updated: 19 Dec, 2024 04:24 PM
Park में बैठ कर धूप सेंक रही महिला
जालंधरः जिला जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां भगत सिंह कॉलोनी घर के सामने पार्क में धूप सेंक रही महिला को बिजली के करंट का जोरदार झटका लग गया। महिला को निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है।
पीड़िता के पति ने बताया कि भगत सिंह कॉलोनी स्थित पार्क में उसकी पत्नी धूप सेंकने गई थी। इस दौरान पहले से स्ट्रीट लाइट की तार टूट कर ग्रिल पर लगी हुई थी, जैसे ही उसके हाथ ग्रिल पर लगा तो वह बेहोश होकर गिर गई। शोच मचने पर आस-पास के लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई।