सर्दी के कारण ठंडा पड़ा निगम, फरवरी-मार्च में कोड आफ कंडक्ट लगा तो ठप्प हो जाएंगे सारे काम

Edited By Kalash,Updated: 17 Jan, 2024 12:57 PM

jalandhar municipal corporation

इन दिनों पूरे पंजाब के साथ साथ जालंधर में मौसम अत्यंत सर्द और खराब सा चल रहा है। दिन के समय भी धुंध और कोहरे के चलते पारा अत्यंत गिर जाता है

जालंधर : इन दिनों पूरे पंजाब के साथ साथ जालंधर में मौसम अत्यंत सर्द और खराब सा चल रहा है। दिन के समय भी धुंध और कोहरे के चलते पारा अत्यंत गिर जाता है और लोग घरों में दुबके रहने को विवश हैं। ऐसी सर्दी में आजकल जालंधर नगर निगम का काम भी बिलकुल ठंडा पड़ा हुआ है। ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी अपनी सीटों से गायब नजर आते हैं और जो अधिकारी निगम आते भी हैं, वह भी हीटरों को सेंकते दिखाई देते हैं। इस कारण निगम के सभी अभियान लगभग बंद हैं और वसूली तक प्रभावित हो रही है और तो और अधिकारियों के दफ्तरों में न बैठने से निगम में काम करवाने आने वाले लोग भी अच्छे खासे परेशान होते हैं। इस समय जालंधर में कोई पार्षद भी नहीं है, जिस कारण लोगों को निगम से काम करवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

रंधावा के जाने के बाद किसी ने चैक ही नहीं की हाजिरी

नगर निगम में जब मैडम गुरविंदर कौर रंधावा ज्वाईंट कमिश्नर हुआ करती थीं, तब वह हर दूसरे चौथे दिन अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजिरी चैक किया करती थीं और अनुपस्थित रहने वालों को नोटिस तक जारी होते थे परंतु उनकी रिटायरमेंट के बाद यह सिलसिला भी ठप्प होकर रह गया और उसके बाद किसी ने भी निगम के दफ्तर जाकर किसी की हाजिरी चैक नहीं की। आज हालत यह है कि जब कमिश्नर अपने ऑफिस में बैठे होते हैं तब ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी अपनी सीटों पर दिखाई देते हैं परंतु उनके जाने के बाद ज्यादातर दफ्तर खाली होने शुरू हो जाते हैं। शाम के 4 बजते ही निगम की पूरी बिल्डिंग सुनसान दिखाई देने लगती है।

निगम में अटकी हुई है महत्वपूर्ण फाइलें

नगर निगम कमिश्नर को बार बार बदले जाने से पिछले समय दौरान जालंधर निगम के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट लटके हुए हैं। गौरतलब है कि इन दिनों दिन रात धुंध पड़ रही है परंतु शहर की हजारों स्ट्रीट लाईटें खराब पड़ी हैं। करीब 6000 नई स्ट्रीट लाइटें लगाने के काम के टैंडर काफी समय पहले लगाए गए थे परंतु अभी तक उनका वर्कआर्डर जारी नहीं किया गया। स्ट्रीट लाइटों को मेंटेन करने संबंधी टैंडर की प्रक्रिया भी अभी पूरी नहीं हुई । ऐसे कई काम हैं जिन पर जल्द फैसला न लेने से शहर के लोग प्रभावित हो रहे हैं।

चुनावी कोड लगने से सड़क निर्माण कार्यों में आएगी मुश्किल

22 जनवरी को राम मंदिर के शिलान्यास के बाद केंद्र सरकार की हर संभव कोशिश रहेगी कि देश में संसदीय चुनाव करवा लिए जाएं। ऐसे में फरवरी या मार्च महीने के प्रारंभ में चुनावी कोड ऑफ कंडक्ट लग सकता है जिस कारण जालंधर में सड़क निर्माण कार्यों में मुश्किल पेश आ सकती है। गौरतलब है कि इस समय नकोदर रोड, कूल रोड, महावीर मार्ग जैसी कई मेन सडकें बहुत बुरी हालत में हैं। निगम उन्हें सर्दियों के मौसम के बाद बनवाना चाह रहा है परंतु यदि फरवरी मार्च में कोड ऑफ कंडक्ट लग गया तो इन सभी सड़कों का निर्माण रुक सकता है। चाहे ऐसी ज्यादातर सड़कों के टैंडर पास हो चुके हैं और वर्कआर्डर भी जारी हैं । ऐसे में इन सड़कों के निर्माण में कोई मुश्किल तो पेश नहीं आनी चाहिए परंतु फिर भी चुनाव आयोग अक्सर विवादों से बचने हेतु ज्यादातर काम रुकवा ही देता है ।कोड ऑफ कंडक्ट लगने के बाद शहर के कई और विकास कार्य भी अच्छे खासे प्रभावित होंगे।

स्मार्ट सिटी के काम भी पूरी तरह से ठप्प हुए

पंजाब सरकार ने स्मार्ट सिटी के तहत हुए सभी कामों की जांच का जिम्मा स्टेट विजीलैंस को सौंप रखा है और अब तो केंद्र सरकार ने भी स्मार्ट सिटी के प्रोजैक्टों की जांच शुरू करने के संकेत दे दिए हैं। ऐसे में जालंधर स्मार्ट सिटी तथा जालंधर निगम के वर्तमान अधिकारियों ने बचे खुचे कामों को भी लगभग बंद कर दिया है। स्मार्ट सिटी के कई प्रोजैक्ट पूरे होने का नाम ही नहीं ले रहे। अब न तो ठेकेदारों को नई पेमैंट की जा रही है और न ही ठेकेदार कोई काम ही निपटा रहे हैं। स्मार्ट सिटी के अधूरे कामों से लोग फिर परेशान होने लग गए हैं। स्पोर्ट्स हब और बायोमाईनिंग प्रोजैक्ट भी लटक गए प्रतीत होते हैं। सरफेस वाटर प्रोजेक्ट में भी कई अड़चनें आ रही हैं। चुनावी माहौल में इस प्रोजेक्ट के तहत नई सड़कों को खोदने पर भी पाबंदी सी लग सकती है। कुल मिलाकर जालंधर स्मार्ट सिटी का काम अब लगभग सिमट गया प्रतीत हो रहा है।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!