पंजाब में अभी और पड़ेगी ठंड! मौसम विभाग ने फिर जारी किया Alert, जरा संभल कर...

Edited By Vatika,Updated: 17 Jan, 2025 12:02 PM

punjab weather alert

पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अभी और ठंड़ पड़गी। यानी कि अगले 2 दिनों तक पंजाब के अधिकतर हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा जबकि आगे यैलो अलर्ट रहेगा। 

punjab weather alert

विभाग के अनुसार आने वाले 2-3 दिनों के दौरान भारी धुंध पड़ने की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग द्वारा सर्तक रहने की एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें हाइवे पर वाहन चलाते समय विशेष एहतियात अपनाने का परामर्श दिया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड के साथ शीत लहर में बढ़ौतरी होगी। इसी क्रम में आज कोहरे और बादलों के कारण सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए जिसके चलते लोगों का ठिठुरन का सामना करना पड़ा। 

पंजाब में ठंड की दस्तक, 18 जिलों के लिए मौसम विभाग का Alert, जानें पूरा  हाल... - punjab 18 district alert-mobile

बढ़ रही इस ठंड के बीच आने वाले दिनों में शीत लहर और जोर पकड़ेगी जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। एडवाइजरी में कहा गया है कि शारीरिक परेशानी का सामना करने वालों को खास एहतियात अपनाने की जरूरत हैं। वहीं शुक्रवार को धूप निकलने से दोपहर के समय ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, तेज हवाओं के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शाम के समय ठंड से बचाव का खास ध्यान रखना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!