Edited By Kalash,Updated: 20 Jan, 2025 02:42 PM
कहा जाता है बच्चे भगवान का रूप होते हैं तो फिर हम यह क्यों भूल जाते हैं कि बच्चों के साथ किसी तरह का गलत व्यवहार उनके जीवन को अंधेरे में धकेल सकता है।
जालंधर (शौरी): कहा जाता है बच्चे भगवान का रूप होते हैं तो फिर हम यह क्यों भूल जाते हैं कि बच्चों के साथ किसी तरह का गलत व्यवहार उनके जीवन को अंधेरे में धकेल सकता है। बच्चों को मानसिक और शारीरिक तौर पर कई तरह की दिक्कतों से होकर गुजरना पड़ सकता है। आखिर क्यों अपराधी नियम-कानून को ताक पर रखकर मासूमों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने से पीछे नही हटते। अपराधियों द्वारा बच्चों के साथ छेड़छाड़, रेप, यौन उत्पीड़न, यौन शोषण जैसे संगीन अपराधों पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग पुरी तरह से गंभीर है और आयोग ने पहले से ही सख्त आदेश जारी कर रखे है कि ऐसे मामलों में पुलिस तुरंत केस दर्ज कर अगली कार्रवाई करे। लेकिन इन दिनों ऐसे मामले सामने आ रहे है जिनमें महानगर में कुछ ऐसे पापी लोग भी है जोकि नाबालिगों को अपनी हवस का शिकार बना रहे है। कई मामलों में तो ऐसे दरिंदे भी निकले जोकि अपने परिजन या फिर पड़ोसी ही नाबिलगों के साथ दुष्कर्म करने लगे। सन् 2025 जनवरी के महीने में ही 4 केस सामने आए है। जिनमें थाना रामामंडी, थाना 1, थाना बस्ती बावा खेल में केस दर्ज किए हैं।
केस 1 : जीजा ने नाबालिगा साली को बनाया हवस का शिकार
एक मामले में करीब 15 साल की नाबालिगा जोकि नानक नगर के पास रहती है उसके जीजा विकास ने उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकियां भी देता रहा। आखिरकार पीड़िता ने परिजनों को पूरी बात बताई तो पुलिस के पास शिकायत पहुंची, पुलिस ने विकास के खिलाफ केस दर्ज कर उसके गिरफ्तार किया।
केस 2 : पिता बना शैतान, बेटी से दुष्कर्म कर किया गर्भवती
थाना बस्ती बावा खेल इलाके के मधुवन कालोनी में एक पिता शैतान बन गया और हैवानियत की हदें सारी पार करके अपनी करीब 14 साल की बच्ची के साथ ही दुष्कर्म कर दिया। पुलिस के दिए बयानों में मां ने दर्दनाक कहानी सुनाई कि उसका पति ई. रिक्शा चलाता है और उसकी करीब 16 साल की बेटी के साथ पति दुष्कर्म करता रहा। बेटी कई बार उसे बताती तो उसे यकीन नहीं हो रहा था कि पति ऐस काम कर सकता है। आखिर दोबारा से उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ तो बेटी ने उसे बताया और वह बेटी को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने बेटी का सिविल अस्पताल से मैडीकल करवाया तो पता चला कि बेटी गर्भवती है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रदीप कुमार (42) के खिलाफ केस करके उसे गिरफ्तार किया और अदालत में पेश करके कपूरथला जेल भेज दिया।
केस 3 : नाबालिगा के साथ नाबालिग ही करता रहा दुष्कर्म
शिव नगर में करीब साढ़े 16 साल के नाबालिग युवक जोकि स्कूली छात्र है उसने इलाके की रहने वाली करीब साढे 14 साल की बच्ची के साथ कई बार दुष्कर्म किया। नाबालिगा को डराने के साथ धमकाया भी जा रहा था। आखिकार उसने अपनी मां को पूरी कहानी बताई और बात थाना 1 की पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची। पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लुधियाना बाल सुधार गृह में भेज दिया।
केस 4 : नाबालिग 12 साल के बच्चे के साथ 34 साल के व्यक्ति ने किया दुष्कर्म
नाबालिगों के साथ जहा दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है तो एक केस में नाबालिग बच्चे के साथ एक व्यक्ति ने कुकर्म किया। जानकारी के मुताबिक सुच्ची पिंड में करीब 12 साल के नाबालिग बच्चे के साथ करीब 34 साल के व्यक्ति ने दुष्कर्म किया, इस बात की शिकायत मिलने पर थाना 1 में आरोपी तलविंदर के खिलाफ केस किया गया। जिसके उपरांत उसे अदालत में पेश कर माननीय जज के आदेशों के बाद जेल भेजा गया।
परिवार वालों को बच्चे को समय देने की जरूरत : डा. अमन सूद
वही सिविल अस्पताल के नशा छुड़ाओ केन्द्र में तैनात मनोरोग चिकित्सक डा. अमन सूद का कहना है कि यह गंभीरता वाली बात है कि नाबालिगों के साथ ऐसा काम हो रहा है। इसके लिए परिवार वालों को भी सचेत रहने की जरूरत है कई केसों में परिवार वाले अपने बच्चों को समय नहीं देते। इसके लाभ परिवार के निकट संबंधी उठाकर नाबालिग के साथ गलत काम करने से पीछे नही हटते। डा. सूद ने कहा कि रोजाना बच्चों के साथ उनके माता-पिता समय जरूर बिताएं और बच्चों को पेश आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल करें।
गलत काम किया तो होगा केस दर्ज : ए.सी.पी. वैस्ट
वहीं ए.सी.पी. वैस्ट हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि नाबालिग के साथ गलत काम करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस शिकायत मिलने के बाद जांच के उपरांत तुरंत केस दर्ज करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर रही है। सीनियर पुलिस अधिकारियों के आदेशों के तहत वैस्ट हलके में ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए और उन्हें जेल भी भेजा जा चुका है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here