Jalandhar में पंजाब DGP गौरव यादव की अहम बैठक, इन मुद्दों पर की चर्चा

Edited By Kamini,Updated: 20 Jan, 2025 06:43 PM

important meeting of punjab dgp gaurav yadav in jalandhar

पंजाब डीजीपी गौरव यादव आज जालंधर पहुंचे, जिन्होंने पंजाब के कई सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की।

जालंधर : पंजाब डीजीपी गौरव यादव आज जालंधर पहुंचे, जिन्होंने पंजाब के कई सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पंजाब डीजीपी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियां के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर बातचीत की गई। आज इस बैठक में पंजाब डीजीपी ने सीनियर अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर बातचीत की है।

PunjabKesari

इस दौरान 7  जिलों के कमिश्नर और एसएसपी पहुंचे, जिनमें लुधियाना रेंज के पुलिस अधिकारी के साथ-साथ लुधियाना देहात, जालंधर रेंज, होशियारपुर, जालंधर देहात, कपूरथला, एसबीएस नगर और खन्ना के पुलिस अधिकार, डीजीपी आंतरिक सुरक्षा, एडीजीपी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF), एडीजीपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF), आईजीपी लुधियाना रेंज, पुलिस कमिश्नर, जालंधर, डीआईजी जालंधर रेंज, एसएसपी व सभी जिलों के गजेट्ड मौजूद रहें।  

गणतंत्र दिवस पर पंजाब में विशेष अभियान के साथ-साथ इस मीटिंग में वांछित आरोपियों काबू करने पर चर्चा की गई। डीजीपी ने कहा कि आरोपियों को विदेश से भारत लाना और रेड कॉर्नर नोटिस, लुक आउट सर्कुलर, ओपन अरेस्ट वारंट, बीसीएन जारी करने पर बातचीत की गई।

दरअसल गणतंत्र दिवस-2025 के शांतिपूर्ण जश्न को सुनिश्चित करने के मद्देनज़र पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने सोमवार को राज्य भर में सुरक्षा बढ़ाने, पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करने, रात के समय पुलिस की गश्त में तेजी लाने के आदेश जारी किए हैं।

डीजीपी ने स्पेशल डीजीपी आंतरिक सुरक्षा आर.एन. ढोके, एडीजीपी एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) नीलाभ किशोर और एडीजीपी एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) प्रमोद बान के साथ अमृतसर और जालंधर पहुंचकर कमिशनरेट - अमृतसर और जालंधर, और पुलिस रेंज - सीमा, जालंधर और लुधियाना के अधिकारियों के साथ कानून और व्यवस्था समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता की।   

डीजीपी गौरव यादव ने कहा, "सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई है और गणतंत्र दिवस के जश्नों से पहले सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करके शांति और सद्भाव बनाए रखने, डोमिनेशन ऑपरेशंस को तेज करने और अन्य रोकथाम और जासूसी उपायों के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।"
 
उन्होंने कहा कि सभी सीपी/एसएसपी को संदेहास्पद गतिविधियों और व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी सुरक्षा उल्लंघन की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा, "मैंने सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का मौका न दें और यदि कोई व्यक्ति किसी भी हिंसक गतिविधियों में शामिल पाया जाता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाए और तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए।"

डीजीपी ने सीपीज/एसएसपीज को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित पुलिस नाकों को मजबूत करने और प्रत्येक नाके पर वाहनों की अधिकतम जांच सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए, जिससे आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों को नष्ट करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को विदेशों से आवश्यक अपराधियों को न्याय का सामना करने के लिए वापस लाने के लिए लुक आउट सर्कुलर (एलओसी), रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन), ओपन ग्रिफ्टारी वारंट, ब्लू कॉर्नर नोटिस (बीसीएन) और प्रत्यर्पण प्रस्ताव जारी करने पर भी जोर दिया।

इस मौके पर आइजीपी लुधियाना रेंज धनप्रीत कौर, सीपी अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, सीपी जालंधर स्वप्न शर्मा, डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह, डीआईजी जालंधर रेंज नवीन सिंगला, एसएसपी अमृतसर देहाती चरनजीत सिंह, एसएसपी गुरदासपुर हरिश दियामा, एसएसपी बटाला सुहेल कासिम मीर, एसएसपी जालंधर देहाती हरकमलप्रीत सिंह खख, एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा, एसएसपी हुशियारपुर सुरिंदर लाम्बा, एसएसपी एस.बी.एस. नगर महिताब सिंह, एसएसपी खन्ना अश्विनी गोटीयाल और एसएसपी खन्ना नवनीत सिंह बैंस सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!