Edited By Vatika,Updated: 08 Jan, 2025 09:43 AM
क्योंकि दोतरफा परेशानी के चलते कहीं से भी गंतव्य का रास्ता क्लीयर नहीं मिल रहा था।
पंजाब डेस्क: पंजाब को दिल्ली से जोड़ने वाली शान-ए-पंजाब, सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन रद्द चल रहा है जबकि शताब्दी सहित कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है उक्त ट्रेनों को लुधियाना से वापस भेज दिया जा रहा है। अति महत्वपूर्ण 50 से अधिक ट्रेनों के प्रभावित होने के कारण लुधियाना से लेकर अमृतसर तक के यात्रियों को भारी परेशानियां पेश आ रही है, लेकिन उक्त परेशानियों से 8 जनवरी के बाद काफी हद तक राहत मिल जाएगी।रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुतााबिक लुधियाना के नजदीक लाडोवाल ट्रैक पर मुरम्मत कार्य करवाया जा रहा है जिसके चलते विभिन्न ट्रेनें आने वाले कुछ दिनों तक प्रभावित रहने वाली हैं। इसी क्रम में 12029-12030 स्वर्ण शताब्दी, 12031-12032 अमृतसर शताब्दी 8 जनवरी के बाद जालंधर व अमृतसर के लिए अपना परिचालन शुरू कर देगी।
वहीं, शान-ए-पंजाब 12497-12498 का परिचालन भी 9 जनवरी से शुरू हो जाएगी जोकि यात्रियों के लिए राहत प्रदान करेगा। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि उपर दी गई जानकारी शैड्यूल के मुताबिक है, लेकिन अंतिम समय में भी बदलाव हो सकता है, इसलिए रेल यात्रियों को घरों से निकलने से पहले अपनी ट्रेनों के बारे में जानकारी लेकर यात्रा को निकलना चाहिए ताकि उन्हें दिक्कत व परेशानी पेश न आए। वहीं, ट्रेनों की देरी की बात की जाए तो लेट नाइट अपडेट के मुताबिक 19416 साबरमती एक्सप्रैस अपने निर्धारित समय 7 बजे से 2 घंटे देरी के साथ 9 बजे के बाद सिटी स्टेशन पर पहुंची। वहीं, 12716 सचखंड एक्सप्रैस सुबह के 6.35 से 15 घंटे देरी दिखाती नजर आई। इसके अलावा जम्मू मेल सहित कई अन्य ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही थी जोकि यात्रियों के लिए परेशानियां का कारण बन रहा था। जानकारी के मुताबिक 7 जनवरी तक प्रभावित चल रही ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है।
बसें व ट्रेनें प्रभावित होने से हुई दोतरफा परेशानी
मंगलवार को बसें भी बंद रही और ट्रेनें भी प्रभावित चल रही थी, जिसके चलते यात्रियों को दौतरफा परेशानी उठानी पड़ी। ट्रेनों के लेट होने के कारण कई यात्री स्टेशन से बस अड्डे को जाते नजर आए लेकिन वहां पर जाकर बसें उपलब्ध नहीं हुई जिसके चलते यात्रियों को वापस स्टेशन को लौटना पड़ा। वहीं, बस अड्डे में परेशान यात्री रेलवे स्टेशनों की तरफ रूख करने को मजबूर हुए लेकिन आगे भी परेशानी ही मिली। कुलमिलाकर आज का दिन यात्रियों के लिए परेशानी वाला रहा, क्योंकि दोतरफा परेशानी के चलते कहीं से भी गंतव्य का रास्ता क्लीयर नहीं मिल रहा था। इसके चलते कई यात्री टैक्सी इत्यादि करके अपने सफर को रवाना हुए।