Edited By Urmila,Updated: 11 Jan, 2025 11:20 AM
जालंधर में आसमान में उड़ रही मौत ने फिर एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया है।
पंजाब डेस्क: जालंधर में आसमान में उड़ रही मौत ने फिर एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया है। मामला आदमपुर से सामने आया है जहां एक व्यक्ति का चाइना डोर की चपेट में आने से गला कट गया। व्यक्ति के गले पर कई टांके लगे है जहां उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। डाक्टरों का कहना है कि सांस की नली का बचाव हो गया।
व्यक्ति की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह गांव सरोबाद के रूप में हुई है। पत्नी सतिंदर कौर द्वारा बताया जा रहा है कि उसका पति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आदमपुर गया था जहां से वापिस लौटते समय उनके साथ यह उक्त हादसा हो गया। जब चाइना डोर ने उन्हें चपेट में ले लिया तो वह बेहोश होकर नीचे गिर। राहगीरों और आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
चाइना डोर का इस्तेमाल करने वालों से अपील है कि प्लीज चाइना डोर का बायकॉट कर दें। न जानें कब किसके लिए ये काल बन जाए। पंजाब सरकार द्वारा इस पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है फिर भी दुकानदारों के पास ये चाइना डोर कैसे पहुंच जाती है अपने आप में सवाल बना खड़ा कर रहा है। वहीं दुकानदारों से भी अपील है कि वह इस चाइना डोर की खरीदारी न करें। दुकानों पर मांझा डोर लाकर बेचें ताकि लोगों की कीमती जानें बच सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here