जिमखाना क्लब की वित्तीय स्थिति में आया सुधार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Oct, 2017 12:30 PM

jalandhar gymkhana club

वित्तीय वर्ष 2016-17 की बैलेंस शीट को पास करने हेतु जालंधर जिमखाना क्लब की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आज क्लब प्रधान तथा डिवीजनल कमिश्नर डा. राजकमल चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिस दौरान क्लब सैक्रेटरी संदीप बहल, वाइस प्रैजीडैंट राजू विर्क,...

जालंधर(खुराना): वित्तीय वर्ष 2016-17 की बैलेंस शीट को पास करने हेतु जालंधर जिमखाना क्लब की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आज क्लब प्रधान तथा डिवीजनल कमिश्नर डा. राजकमल चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिस दौरान क्लब सैक्रेटरी संदीप बहल, वाइस प्रैजीडैंट राजू विर्क, ज्वाइंट सैक्रेटरी अमित कुकरेजा व कोषाध्यक्ष धीरज सेठ के अलावा एग्जीक्यूटिव सदस्य वरिंद्र बाजवा, सी.ए. सलिल गुप्ता, प्रो. झांजी, अनु माटा, सौरव खुल्लर, शालीन जोशी, एम.बी. बाली, सुमित शर्मा, आनंद चोपड़ा, अजय चतरथ तथा सी.ए. एस.के. वट्टा इत्यादि उपस्थित हुए। 

बैठक दौरान बैलेंस शीट को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। एक अन्य फैसले के अनुसार मैम्बरशिप को सरैंडर करने वाली गोल्डन हैंडशेक स्कीम के तहत दी जाने वाली एक लाख रुपए की राशि को घटाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया। मैम्बरशिप डायरैक्ट्री जल्द तैयार करने पर बल दिया गया। बैठक में पास हुआ कि जल्द ही मैम्बरों के स्मार्ट कार्ड बना दिए जाएंगे जो हर प्रकार की सुविधा व कैश लेन-देन में काम आएंगे।

चूंकि पिछले कुछ समय से क्लब में हुए समारोह दौरान अत्यधिक भीड़ देखने को मिल रही है इसलिए आज हुई बैठक दौरान 500 के करीब अतिरिक्त कुर्सियां खरीदने का फैसला लिया गया। गौरतलब है कि आज से 3 साल पहले जब नई टीम ने क्लब का कार्यभार संभाला था तब क्लब की वित्तीय स्थिति खासी अच्छी नहीं थी परंतु कई विकास प्रोजैक्टों के पूरा होने के बाद क्लब की फुटफाल में उल्लेखनीय सुधार आया है। जिस कारण अब क्लब की वित्तीय स्थिति काफी अच्छी आंकी जा रही है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!