Edited By Vatika,Updated: 07 Jul, 2025 09:27 AM

जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है।
जालंधरः जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां शाहकोट में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर नशीले पदार्थ की सप्लाई कर रहे थे, इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायर किए गए।
जानकारी के अनुसार शाहकोट फाटक ब्रिज के नीचे पुलिस ने दोनों संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, विरोध करने पर गैंगस्टरों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायर किए। इस दौरान आरोपी दोनों घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।