Edited By Kamini,Updated: 01 Nov, 2024 09:51 PM
जालंधर में एक स्पोर्ट्स फैक्ट्री में आग लगने की घटना हुई है, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
जालंधर : जालंधर में एक स्पोर्ट्स फैक्ट्री (Sports Factory) में आग लगने की घटना हुई है, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। यह फैक्ट्री पश्चिम वेस्ट हलके में रिहायशी इलाके में बनी हुई है। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री के अंदर थिनर समेत कई ज्वलनशील पदार्थ थे, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड अधिकारी राजिंदर सहोता ने बताया कि फैक्ट्री रिहायशी इलाके में बनी थी, जिसके चलते आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत आई। अगर थिनर में आग लग जाती तो हादसा बड़ा हो सकता था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। सहोता ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। इसकी सूचना रात करीब 10.30 बजे कंट्रोल रूम में दी गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार कर पुलिस और नगर निगम को भेजी जाएगी कि फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की जाए क्योंकि फैक्ट्री रिहायशी इलाके में है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here