Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Oct, 2017 09:11 AM

मॉडल टाऊन में मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा करने वाले ओरा डे स्पा से पकड़ी गई 10 लड़कियों को जांच के बाद पुलिस ने मामले.......
जालंधर, (राजेश,जतिन्द्र): मॉडल टाऊन में मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा करने वाले ओरा डे स्पा से पकड़ी गई 10 लड़कियों को जांच के बाद पुलिस ने मामले में नामजद कर लिया है, जिनको आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उनको 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया।
ए.सी.पी. समीर वर्मा ने बताया कि ओरा डे स्पा के मालिक की तलाश की जा रही है जो दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ओरा डे स्पा का मालिक ही मसाज के नाम पर लड़कियों से देह व्यापार का धंधा करवाता था, जिसके खिलाफ उसका नाम सामने आने पर मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ओरा डे स्पा से सारे रिकार्ड कब्जे में लेकर उसके मालिक के बारे में पता लगा रही है। वहां से बरामद मोबाइल फोन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।