Edited By Urmila,Updated: 28 Jul, 2025 01:38 PM

जिले के निजी स्कूलों में सुरक्षित स्कूल वाहन नीति लागू करने के लिए उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव के आदेशानुसार, यातायात प्रभारी सर्कल देवीगढ़ तरसेम कुमार ने अपनी टीम के साथ सुरक्षित स्कूल वाहन नीति का उल्लंघन करने पर देवीगढ़ क्षेत्र के 2 निजी स्कूलों की...
देवीगढ़ (नौगांवा): जिले के निजी स्कूलों में सुरक्षित स्कूल वाहन नीति लागू करने के लिए उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव के आदेशानुसार, यातायात प्रभारी सर्कल देवीगढ़ तरसेम कुमार ने अपनी टीम के साथ सुरक्षित स्कूल वाहन नीति का उल्लंघन करने पर देवीगढ़ क्षेत्र के 2 निजी स्कूलों की 6 बसों के चालान काटे। एसडीएम दूधनसाधन क्रे ने बताया कि यातायात पुलिस के सहयोग से आज दो निजी स्कूलों के वाहनों का औचक निरीक्षण किया गया। स्कूल आते-जाते विद्यार्थियों के सुरक्षित परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासकों को 'सुरक्षित स्कूल वाहन नीति' को व्यवहार में लागू करने के लिए कहा गया है।
एसडीएम ने कहा कि स्कूल प्रमुख हर हाल में सुरक्षित स्कूल वाहन नीति का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और विद्यार्थियों को निजी परिवहन सुविधा प्रदान करने वाले स्कूल, ट्रांसपोर्टर सहित, यह सुनिश्चित करें कि उनके वाहनों में सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत कमियों को पूरा किया जाए। यदि कोई स्कूल इस नीति को लागू करने में लापरवाही बरतता है तो प्रिंसिपल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज तरसेम कुमार ने बताया कि बिना वर्दी, बिना नाम, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, सी.सी.टी.वी. कैमरे, ओवरलोडिंग न होने सहित अन्य अनियमितताएं करने वाले स्कूल बसों के खिलाफ 6 चालान किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here