एक्टिवा की किस्तें लेट हुई तो रिकवरीमैन करने लगा गंदे मैसेज, महिला ने सिखाया सबक

Edited By Vaneet,Updated: 31 Jul, 2020 12:22 PM

installment of the delayed recovery man message during the lockdown

किस्तों पर एक्टिवा लेकर लॉकडाऊन दौरान किस्तें न वापिस कर पाने के बाद निजी बैंक के रिकवरीमैन...

लुधियाना(राम): किस्तों पर एक्टिवा लेकर लॉकडाऊन दौरान किस्तें न वापिस कर पाने के बाद निजी बैंक के रिकवरीमैन द्वारा उपभोक्ता की पत्नी को कथित तौर पर तंग परेशान करने का मामला सामने आया है। जिसे आज पीड़ित व्यक्ति ने काबू कर चौकी मुंडिया कलां की पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी अनुसार 22 फुट रोड के रहने वाले पवन कुमार ने बताया कि उसने एकेएक्टिवा किस्तों पर खरीदी थी। 

लॉकडाऊन दौरान वह किस्तें समय सिर नहीं दे पाया, जिसके बाद जिनी बैंक का रिकवरी मैन लगातार उनको फोन कर रहा था। जिसने बाद में उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर मिलने के बाद गलत मैसेज करना आरंभ कर दिया जब उसकी पत्नी ने इस संबंध में उसको बताया तो उक्त रिकवरीमैन को किसी तरह बुला कर काबू कर चौकी मुंडिया कलां की पुलिस के हवाले कर दिया। इस सम्बन्धित बात करने पर चौकी इंचार्ज हरभजन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने शुक्रवार का समय लिया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!