Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Apr, 2025 09:33 PM

गत दिनों हैरोइन सहित पकड़ी गई चर्चित पुलिस हैड कांस्टेबल अमनदीप कौर का दो दिनों का रिमांड समाप्त होने पर उसे पुलिस ने फिर से अदालत में पेश करके उसका 2 और दिनों का रिमांड हासिल किया है। बड़ी संख्या में पुलिस मुलाजिम आरोपी महिला को लेकर अदालत पहुंचे।
बठिंडा (परमिंद्र): गत दिनों हैरोइन सहित पकड़ी गई चर्चित पुलिस हैड कांस्टेबल अमनदीप कौर का दो दिनों का रिमांड समाप्त होने पर उसे पुलिस ने फिर से अदालत में पेश करके उसका 2 और दिनों का रिमांड हासिल किया है। बड़ी संख्या में पुलिस मुलाजिम आरोपी महिला को लेकर अदालत पहुंचे। पुलिस ने अदालत में अमनदीप कौर से और पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड की मांग की जिस पर अदालत ने उसे 2 दिन के लिए पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दे दिए।
मौके पर पहुंचे एस.पी. सिटी नरिंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है। पकड़ी गई पुलिस मुलाजिम अमनदीप कौर से पूछताछ के दौरान कुछ बातें सामने आई हैं व अभी उससे और गहराई से पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि आरोपी पुलिस मुलाजिम हैरोइन कहां से लेकर आती थी व उसके साथ और कौन कौन इस काम में शामिल था। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उसकी जायदाद व गाड़ियों आदि के बारे भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूछ पड़ताल मुकम्मल होने के बाद ही पुलिस इस मामले में कुछ बता सकती है।
ये भी पता चला है कि चंडीगढ़ से आई एक विशेष टीम इस मामले की पड़ताल कर रही है। उक्त टीम द्वारा आरोपी अमनदीप कौर की जायदाद व अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है हालांकि उक्त टीम के आने संबंधी स्थानीय अधिकारियों द्वारा कोई पुष्टि नहीं की गई। गौरतलब है कि उक्त महिला हैड कांस्टेबल को बठिंडा पुलिस ने गत दिनों पुलिस ने 17.71 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया था जिसके बाद से ही ये मामला पूरा गर्माया हुआ है। विभाग ने मामला दर्ज होने के बाद इस महिला मुलाजिम को नौकरी से निष्काषित कर दिया था। उक्त आरोपी महिला के कुछ बड़े पुलिस अधिकारियों के साथ संबंध होने की चर्चाएं भी चल रही हैं जिनकी असलियत के बारे जांच मुकम्मल होने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।