Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Oct, 2025 12:26 AM

केन्द्र व राज्य सरकार की सुरक्षा एजैंसियों को चैलेंज करते हुए अमृतसर के भारत-पाकिस्तान बार्डर पर ड्रोन की मूवमेंट लगातार जारी है।
अमृतसर (नीरज): केन्द्र व राज्य सरकार की सुरक्षा एजैंसियों को चैलेंज करते हुए अमृतसर के भारत-पाकिस्तान बार्डर पर ड्रोन की मूवमेंट लगातार जारी है।
जानकारी के अनुसार बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने एक ही दिन में तीन ड्रोन जब्त किए हैं, जिनके साथ 2 करोड़ रुपए के कीमत की हैरोइन को भी जब्त किया है। जानकारी के अनुसार दो ड्रोन सीमावर्ती गांव काहनगढ़ और एक ड्रोन किरलगढ़ गांव के इलाके में जब्त किया गया है। काहनगढ़ गांव की बात करें तो यहां एक सप्ताह से ड्रोन की मूवमैंट हो रही है।