Edited By Vatika,Updated: 12 Jun, 2021 01:43 PM

पुलिस जिला अमृतसर देहाती के थाना अजनाला भारत -पाक सरहद अधीन आती 32 बटालियन की बी.ओ.पी सुंदरगढ़
अजनाला (गुरजंट): पुलिस जिला अमृतसर देहाती के थाना अजनाला भारत -पाक सरहद अधीन आती 32 बटालियन की बी.ओ.पी सुंदरगढ़ में गत रात करीब 11 बजे बी.एस.एफ. के जवानों को सरहद पर एक ड्रोन दिखाई दिया।
ड्रोन को देखते ही सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. के जवानों ने गोलियां चलानीं शुरू कर दीं। गोलियों के बाद ड्रोन वापिस पाकिस्तान की तरफ चला गया। इस घटना के बाद सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. के जवानों और सुरक्षा एजेंसियां की तरफ से इलाके में सर्च की जा रही है। उन्हें बात का शक है कि ड्रोन उनकी तरफ़ किए कोई आपत्तिजनक वस्तु तो नहीं फैंक कर गया।