IND vs SA Final: विश्व चैंपियन बना India, पूरे देश में खुशी से झूमे लोग

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Jun, 2024 12:01 AM

ind vs sa final india became world champion

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 7 रनों से अपने नाम कर लिया।

पंजाब डैस्क : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 7 रनों से अपने नाम कर लिया। भारत की जीत के बाद पूरे देश के साथ-साथ पंजाब में भी खुशी का माहौल छा गया तथा लोग पटाखे चलाकर दीवाली जैसी खुशी मनाते नजर आए। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जहां टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। 177 रनों के टारगेट का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।

भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो संदेश जारी कर टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने कहा, "इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन देश के गांव, गली महल्लों में आपने सबका दिल जीत लिया है।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!