वाहन की खरीदारी पर टैक्स में इजाफा कैप्टन सरकार का जनता को नया झटका:  कार्तिक गिल

Edited By Pardeep,Updated: 14 Mar, 2021 10:08 PM

increase in tax on vehicle purchases captain govt new shock to the public

भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर मंडल 10 के युवा मोर्चा अध्यक्ष कार्तिक गिल ने कैप्टन सरकार की आलोचना करते हुए उस पर हमला बोला है। कार्तिक गिल ने कहा है कैप्टन सरकार ने प्रदेशवासियों को बजट के दौरान एक और झटका दिया है। कैप्टन सरकार ने विधानसभा

जालंधर: भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर मंडल 10 के युवा मोर्चा अध्यक्ष कार्तिक गिल ने कैप्टन सरकार की आलोचना करते हुए उस पर हमला बोला है। कार्तिक गिल ने कहा है कैप्टन सरकार ने प्रदेशवासियों को बजट के दौरान एक और झटका दिया है। कैप्टन सरकार ने विधानसभा में वाहनों और अचल संपत्ति पर टैक्स के संबंध में दो बिल पारित किए, जिसमें नए वाहन खरीदने के लिए पहले से दोगुनी रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। 

उन्होंने कहा कि पहले वाहन खरीदने पर 7 से 9 फीसद टैक्स लगता था परंतु अब इसे बढ़ाकर 20% कर दिया गया है पुराने वाहनों पर भी ग्रीन टैक्स लगेगा। कार्तिक ने कहा कि पंजाब सरकार प्रदेशवासियों पर नए-नए बोझ डाल रही है, 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में लोग इसे याद रखेंगे और कैप्टन सरकार को इसका उचित जवाब देंगे। 

बता दें कि कुछ दिन पहले प्रदेश पंजाब भाजपा प्रवक्ता महेंद्र भगत और मंडल अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज ने मंडल में विस्तार करते हुए कार्तिक गिल को मंडल 10 का युवा मोर्चा अध्यक्ष नियुक्त किया था। पार्टी के अंदर उनके अच्छे कामकाज को देखते हुए उन्हें यह पद दिया गया था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!