Edited By Kalash,Updated: 14 Nov, 2024 07:16 PM
शाम को गांव का ही एक लड़का उनके बेटे जसवंत को घर से बुलाकर लेकर गया था।
गुरदासपुर : जिला पुलिस गुरदासपुर के गांव खुंडा मोड़ पर 11 नवम्बर की रात को एक 22 वर्ष के युवक जसवंत पुत्र अमानत निवासी नौशहरा बहादुर को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर जख्मी कर दिया था। जख्मी हालत में युवक को गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन सिर पर ज्यादा चोट लगने के कारण उसको अमृतसर रेफर कर दिया गया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मृतक जसवंत के परिवार का कहना है कि उनके बेटे की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई उसका कत्ल किया गया है। उन्होंने कहा कि उसके सिर पर किसी नुकीली चीज से हमला किया गया है। वहीं धारीवाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक के भाई बलवंत और पीता अमानत ने बताया कि 11 नवम्बर की शाम को गांव का ही एक लड़का उनके बेटे जसवंत को घर से बुलाकर लेकर गया था और पूरी रात उनका बेटा घर वापिस नहीं लौटा। सुबह उन्हें सोशल मीडिया के जरिए पता लगा कि उनके बेटे के साथ सड़क हादसा हुआ है और गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। जब वह गुरदासपुर के सिविल अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके बेटे को अमृतसर रैफर कर दिया गया है। अमृतसर पहुंचने पर पता चला कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है और उसे सिर पर चोट लगी हुई थी।
परिवार वालों ने शक जताया है कि पूरी प्लानिंग के साथ उनके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि गांव का ही एक लड़का उसे घर से बुलाकर लेकर गया था और कुछ दिन पहले गांव के ही एक लड़के ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। उन्हें शक है कि इसी लड़के ने उसकी हत्या की है और पुलिस इन लड़कों से कोई पूछताछ नहीं कर रही है। मृतक के परिजनों ने मांग की है कि उन्हें इंसाफ दिया जाए और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here