Edited By Urmila,Updated: 30 Mar, 2025 03:55 PM

सीमावर्ती जिला गुरदासपुर के गांव भाम स्थित गुरुद्वारा साहिब में शॉर्ट सर्किट के कारण गुरु ग्रंथ साहिब के तीन पवित्र स्वरूप, गुटका साहिब व अन्य धार्मिक साहित्य में आग लग गई।
गुरदासपुर (हरजिन्दर सिंह गोराया): सीमावर्ती जिला गुरदासपुर के गांव भाम स्थित गुरुद्वारा साहिब में शॉर्ट सर्किट के कारण गुरु ग्रंथ साहिब के तीन पवित्र स्वरूप, गुटका साहिब व अन्य धार्मिक साहित्य में आग लग गई। जब इस बारे में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को जानकारी दी गई तो श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सख्त फैसला लेते हुए कहा कि बातचीत के दौरान जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि हरेक गुरुद्वारा साहिब में दिन-रात चौकीदार होने चाहिए।
जिन गुरुद्वारों में चौकीदार नहीं हैं, वहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को ले जाकर साथ लगते ऐतिहासिक गुरुद्वारों में भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने पूरे गांव को श्री अकाल तख्त साहिब पर बुलाया। इस मौके पर जांच कर रहे डी.एस.पी. हरिकृष्ण ने बताया कि उनकी फोरेंसिक टीम भी आ गई है। वह हर एंगल से जांच कर रहे हैं। यदि किसी ने शरारतवश यह कृत्य किया है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here