Edited By Kalash,Updated: 25 Aug, 2025 01:07 PM

वह दरिया ब्यास से लौट रहे थे लेकिन जब उन्होंने गुरुद्वारा घल्लूघारा साहिब में कुछ युवकों को झगड़ा करते देखा तो
गुरदासपुर (विनोद): गत देर शाम गुरुद्वारा श्री घल्लुघारा साहिब काहनुवान में उस समय सनसनी फैल गई जब संगत ने गुरुद्वारा घल्लूघारा साहिब से जबरन चोरी कर रहे कुछ युवकों को रोक दिया। उस समय आरोपियों में से एक ने कार की डिक्की से पिस्तौल निकालकर संगत पर तान दी और संगत को डराने-धमकाने व हमला करने की कोशिश की। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर गुरुद्वारा में आए 6 लोगों ने लुटेरों का सामना किया और उनकी गाड़ी को रोकने की भी कोशिश की।
इस संबंधी घटना की जानकारी देते हुए गांव कोटली सैनियां के मेहनाग सिंह ने बताया कि वह दरिया ब्यास से लौट रहे थे लेकिन जब उन्होंने गुरुद्वारा घल्लूघारा साहिब में कुछ युवकों को झगड़ा करते देखा तो उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन लुटेरे अपनी जैन कार में गांव सिंबली की तरफ भाग गए। इसके बाद गांव सिंबली के पास आगे से आ रही काहनूवान पुलिस को देखकर ये लुटेरे अपनी गाड़ी निर्माणाधीन पुल के पास छोड़कर खेतों में भाग गए।
इस मौके पर डी.एस.पी. कुलवंत सिंह मान, एस.एच.ओ. पुलिस स्टेशन काहनुवान गुरनाम सिंह तथा एस.एच.ओ. भैणी मियां खान दीपिका ने इलाके की नाकाबंदी कर दी है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न लोगों से बातचीत की और डी.एस.पी. मान व पुलिस अधिकारियों ने गुरुद्वारा घल्लूघारा साहिब का निरीक्षण भी किया। कुछ लोगों का कहना है कि कथित लुटेरों ने गाड़ी छोड़ते समय कथित तौर पर गोलीबारी की लेकिन पुलिस ने ऐसी किसी घटना की पुष्टि नहीं की है।
क्या कहना है पुलिस अधिकारियों का
इस संबंध में जब डी.एस.पी. कुलवंत सिंह मान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लुटेरों की संख्या 3 बताई जा रही है। 2 लुटेरे कार लेकर काहनूवान के गांव सिंबली की तरफ भागे थे, जो आगे से पुलिस को आता देख कार छोड़कर खेतों में घुस गए और एक लुटेरा गुरुद्वारा घल्लूघारा साहिब के पास देखा गया। पुलिस इन तीनों संदिग्धों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। लुटेरों द्वारा गोलीबारी करने संबंधी किेए प्रश्न पर उन्होने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ और गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई।
क्या कहना हैं गुरुद्वारा अध्यक्ष मास्टर जौहर सिंह का
इस बारे में मास्टर जौहर सिंह ने कहा कि यह बेहद निंदनीय और शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु गुरु घर में अपनी खुशियां पाने के लिए आते हैं, लेकिन शरारती तत्व ऐसी जगहों पर अपनी गलत हरकतों से धार्मिक स्थानों की छवि खराब कर देते हैं और श्रद्धालुओं को डराते भी हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने एसएसपी गुरदासपुर से बात की है और उन्होंने गुरुद्वारा साहिब की सुरक्षा यकीनी बनाने का आश्वासन दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here