Edited By Urmila,Updated: 04 Aug, 2024 12:17 PM
पुलिस द्वारा जांच के बाद कथित आरोपियों रमनप्रीत कौर के खिलाफ थाना साइबर क्राइम मोगा में अलग-अलग धाराओं के तहत निर्भय सिंह निवासी कोट करोड़ कलां फिरोजपुर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
मोगा : थाना साइबर क्राइम मोगा ने कनाडा रहती रमनप्रीत कौर निवासी गोधेवाला मोगा ने अपनी फेसबुक आई.डी. बनाकर गलत तथा अश्लील मैसेज पोस्टें तथा कमैंट करके अपने ससुराल परिवार को बदनाम करने का प्रयत्न किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा जांच के बाद कथित आरोपियों रमनप्रीत कौर के खिलाफ थाना साइबर क्राइम मोगा में अलग-अलग धाराओं के तहत निर्भय सिंह निवासी कोट करोड़ कलां फिरोजपुर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
इस मामले की जांच कर रहे इंस्पैक्टर जसविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में निर्भय सिंह ने कहा कि उसके बेटे जगमोहन सिंह का विवाह 30 जनवरी 2019 को रमनप्रीत कौर के साथ धार्मिक रीतिरिवाजों के साथ हुआ था, जिनके एक लड़का पैदा हुआ। विवाह के बाद उन्होंने अपनी बहू को आईलेट्स करवाई तथा सारा खर्चा करके उसको पढ़ाई के लिए कनाडा भेजा, लेकिन वहां जाकर उसके लड़के को बुलाने से इंकार कर दिया, लेकिन उनके द्वारा रिश्तेदारों के साथ बातचीत करें तथा उसने उसके लड़के तथा पोत्रे का वीजा लगवाकर दिया, लेकिन वह अपने पति को धमकियां देने लगी कि अगगर कनाडा आया, तो वह झूठे केस में फंसा देगी।
इस उपरांत उसका बेटा 5 अगस्त 2022 को कनाडा चला गया। जब बेटा वहां पहुंचा, तो उनकी बहू तथा उसके पारिवारिक मेंबरों ने घर नहीं रखा तथा वह अलग रह रहा है। उसने आरोप लगाया कि उसकी बहू तथा सारा परिवार मिलकर उन्हें तंग-परेशान कर रहे हैं। निर्भय सिंह ने कहा कि उसकी बहू द्वारा उसको तथा उसकी अपाहिज बेटी को फेसबुक पर आई.डी. बनाकर गलत तथा अश्लील अभद्र पोस्टें डालने के अलावा गलत कमैंट तथा मैसेज करती है, ताकि उनकी बदनामी हो। उक्त मैसेज वह उनकी बेटी की फेसबुक पर भेजती है तथा बिना बजह बदनाम कर रही है।
जांच अधिकारी इंस्पैक्टर ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते साइबर क्राइम यूनिट मोगा द्वारा प्राथमिक जांच के बाद कथित आरोपी रमनप्रीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि यदि उक्त मामले में कोई और आरोपी पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त मामले में कानूनी राय हासिल करने के बाद उक्त मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी बाकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here