Edited By Urmila,Updated: 13 Apr, 2022 12:49 PM

पंजाब में गेहूं की कम गुणवत्ता के कारण इसकी खरीद पर रोक लगा दी गई थी। गेहूं खरीद एजेंसियों द्वारा सरकार से बैठक की गई। इस बैठक के दौरान पंजाब में गेहूं की खरीद को लेकर सरकार...
चंडीगढ़ः पंजाब में गेहूं की कम गुणवत्ता के कारण इसकी खरीद पर रोक लगा दी गई थी। गेहूं खरीद एजेंसियों द्वारा सरकार से बैठक की गई। इस बैठक के दौरान पंजाब में गेहूं की खरीद को लेकर सरकार और खरीद एजेंसियों में सहमति बन गई है कि गेहूं की खरीद दोबारा शुरू की जाएगी। यह खरीद कुछ नियमों के तहत होगी। पंजाब सरकार ने पंजाब ग्रामीण एक्ट विकास (संशोधन), अध्यादेश (2022) को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ेंः पंजाब के इस स्कूल में आग लगने से मची अफरा-तफरी, तस्वीरों में देखें कैसे जान बचाकर भाग रहे Students
आपको बता दें कि पंजाब में अधिक गर्मी के कारण गेहूं की फसल को काफी नुक्सान हुआ और इस साल गेहूं का झाड़ 20 फीसदी कम हुआ है। पंजाब की मंडियों में खरीद कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि जो गेहूं मंडियों में आ रही है, वह केंद्र सरकार के निर्धारित मापदण्डों अनुसार खरीदी नहीं जा सकती। किसानों व खरीद एजेंसियों द्वारा एफ.सी.आई. खरीद पॉलिसी में जल्द से जल्द संशोधन करने की मांग की है। इसके चलते पंजाब की अलग-अलग मंडियों में खरीद एजेंसियों में गेहूं की खरीद का बाइकाट कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here