पंजाब में HRTC बस पर हमला, सवारियों से भरी बस को बीच सड़क रोका, तोड़े शीशे

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Mar, 2025 11:29 PM

hrtc bus attacked in punjab

मनाली में पंजाब के युवकों को भिंडरावाला झंडा लगाने से रोकने पर पंजाब में काफी रोष फैल गया है तथा पंजाब आने वाली हिमाचल रोडवेज की बसों को शिकार बनाया जाने लगा है। एक ताजा मामला खरड़ से सामने आया है, जहां पर एच.आर.सी.टी. बस पर कुछ युवकों ने हमला कर...

खरड़ : मनाली में पंजाब के युवकों को भिंडरावाला झंडा लगाने से रोकने पर पंजाब में काफी रोष फैल गया है तथा पंजाब आने वाले हिमाचल रोडवेज की बसों सहित कई वाहनों को निशाना बनाया जाने लगा है। एक ताजा मामला खरड़ से सामने आया है, जहां पर एच.आर.सी.टी. बस पर कुछ युवकों ने हमला कर शीशे तोड़ दिए गए हैं। यह हमला हाईवे पर हुआ है, जहां पर आल्टो सवार युवकों ने हमला किया है। इस दौरान बस सवारियों से भरी हुई थी, हालांकि किसी सवारी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस तरह से एक के बाद एक एच.आर.टी.सी. बसों पर हमले से खौफ पाया जाने लगा है।

जानकारी अनुसार कार सवार दो बदमाशों ने बीच सड़क बस को रोका, जिन्होंने मुंह ढंके हुए थे, ने बस पर हमला किया है और बस के शीशों को तोड़ चकनाचूर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा आरोपियों की पहचान में जुट गई है। लेकिन इस तरह की घटना के बाद लोगों में दहशत जरूर पाई जा रही है। 

वहीं पंजाब में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि हिमाचल के जिस वाहन में भिंडरावाला की फोटो नहीं लगी होगी, उनकी एंट्री पंजाब में नहीं होने दी जाएगी। प्रदर्शनकारियों के इस ऐलान के बाद पंजाब की सियासत भी घमासान मच गया। इतना ही नहीं यह मुद्दा पंजाब विधानसभा में भी उछलने लगा है। हालांकि हिमाचल सी.एम. सुखविंद्र सुक्खु ने पंजाब के सी.एम. से इस मुद्दे पर बातचीत करने का भरोसा दिया है, लेकिन लगातार हिमाचल के वाहनों पर हो रहे हमलों के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण बनता जा रहा है। बता दें कि पंजाब-हिमाचल, जोकि दोनों पड़ोसी राज्य है और लोगों का यहां आना जाना लगा रहता है। अगर आने वाले दिनों में भी हिमाचल के वाहनों पर इसी तरह हमले होते रहे तो सच में यह मुद्दा भयानक रूप धारण कर सकता है। 

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!