Edited By Kalash,Updated: 03 May, 2025 12:41 PM

28 अप्रैल को स्थानीय लोहंड दरिया में नहाते समय एक 17 वर्षीय युवक के तेज बहाव पानी में बहने का मामला सामने आया है।
श्री कीरतपुर साहिब (बाली): 28 अप्रैल को स्थानीय लोहंड दरिया में नहाते समय एक 17 वर्षीय युवक के तेज बहाव पानी में बहने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना कीरतपुर साहिब से मामले के जांच अधिकारी ए.एस.आई. राम कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिंस (17 )निवासी गांव चौकीवाल नालागढ़ हिमाचल प्रदेश गत 28 अप्रैल को अपने बड़े भाई एवं 5-6 अन्य साथियों समेत कीरतपुर साहिब की तरफ घूमने के लिए आए हुए थे।
यह सभी युवक लोहंड दरिया जहां पर श्री आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल नहर एवं भाखड़ा नहर का पानी इकट्ठा होकर सतलुज दरिया की तरफ जाता है में नहाने लग गए। नहाते समय प्रिंस का बड़ा भाई गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए प्रिंस भी गहरे पानी में चला गया। इसी दौरान प्रिंस का बड़ा भाई दरिया के गहरे पानी से बाहर निकलने में कामयाब हो गया जबकि प्रिंस दरिया के तेज बहाव पानी में बह गया। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा पिछले 2-3 दिनों से परिजनों एवं गोताखोर कमलप्रीत सैनी की सहायता से लापता युवक प्रिंस की तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here