Edited By Kamini,Updated: 25 Sep, 2025 03:12 PM

मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक अपनी होंडा सिटी कार में संगरूर से रामपुरा फूल जा रहा था।
संगरूर : चंडीगढ़-बठिंडा राजमार्ग पर धनौला के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार चालक की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक अपनी होंडा सिटी कार में संगरूर से रामपुरा फूल जा रहा था। जैसे ही वह दानगढ़ रोड पर बने कट पर पहुंचा, कार का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने से कार नाले में गिर गई और गिरते ही उसमें आग लग गई। इससे कार चालक कार में बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान हनी सिंह पुत्र राम सिंह निवासी जाखल रोड, सुनाम के रूप में हुई है। मृतक के पिता राम सिंह ने बताया कि हनी सिंह अभी अविवाहित था और ड्राइवर था। बीती रात वह रामपुरा फूल में अपने चचेरे भाई से मिलने जा रहा था और रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। राम सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज कराते हुए कहा कि इस हादसे के लिए कोई भी दोषी नहीं है।
किसी राहगीर ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सहायक थानेदार जसवीर सिंह और सीनियर कांस्टेबल रेशम सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने दमकल विभाग को बुलाया और राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सहायक थानेदार जसवीर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here