Edited By Urmila,Updated: 25 Jun, 2024 12:31 PM
आज सुबह करीब 6.30 बजे गांव कोट टोडर मल से हरचोवाल रोड पर गांव कूंटां के पास कार के पेड़ से टकराने के कारण कार चालक की मौके पर ही मौत होने का अति दु:खदायक समाचार प्राप्त हुआ है।
बटाला (साहिल, योगी): आज सुबह करीब 6.30 बजे गांव कोट टोडर मल से हरचोवाल रोड पर गांव कूंटां के पास कार के पेड़ से टकराने के कारण कार चालक की मौके पर ही मौत होने का अति दु:खदायक समाचार प्राप्त हुआ है, जबकि इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. लखविंदर सिंह संधू औलख, काबल सिंह औलख, बलदेव सिंह औलख, जतिंदर सिंह औलख ने संयुक्त रूप से कहा कि विक्रमजीत सिंह (36) पुत्र जरनैल सिंह निवासी भवानीगढ़, संगरूर पिछले कुछ दिनों से गांव औलख में कंबाइन का काम करता था और इन दिनों वह बाजरे का अचार बनाता था व गांव औलख में रह रहा था। उक्त व्यक्तियों ने आगे बताया कि आज उक्त युवक गांव के ही एक व्यक्ति की कार में सवार होकर गुरदासपुर से गांव औलख कलां वापिस तीन अन्य लोगों के साथ आ रहा था। जब इनकी कार गांव कोट टोडर मल से हरचोवाल रोड पर स्थित गांव कूंटां के पास पहुंची तो अचानक कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिसके फलस्वरूप कार चालक विक्रमजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
कार में सवार अमृतपाल सिंह पुत्र काबल सिंह, कंवलप्रीत सिंह पुत्र अजीत सिंह एवं गुरप्रीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी गांव औलख कलां को 108 एंबुलैंस की मदद से अमृतसर के एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा तीनों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक विक्रमजीत सिंह का शव सिविल अस्पताल हरचोवाल भाम के शवगृह में रखा गया है और उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।
वहीं अस्पताल पहुंचे पुलिस चौकी तुगलवाल के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान विक्रमजीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह के रूप में हुई है, जिसकी मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है और उनके आने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएग तथा बनती अगली कानूनी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here