Edited By Vatika,Updated: 10 Jan, 2025 04:08 PM
उत्तर भारत में जहां शीतलहर ने कहर बरपा रखा है, वहीं घने कोहरे के कारण जन-जीवन प्रभावित हो रहा है
पंजाब डेस्कः उत्तर भारत में जहां शीतलहर ने कहर बरपा रखा है, वहीं घने कोहरे के कारण जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। राज्य में आज सुबह से ही घना कोहरा छाए रहने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे के कारण जहां लोग घरों में दुबके हुए हैं, वहीं बाजारों में छाई सुस्ती के कारण दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं।
सुबह से लेकर रात तक घना कोहरा छाया रहता है, जिस कारण हाल-बेहाल है। मौसम विभाग की बात करें तो आने वाले दिनों में जहां हवा और बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है, वहीं ठंड में और बढ़ोतरी के संकेत भी मिल रहे हैं। इस बीच, बड़ी संख्या में स्कूल जा रहे स्कूली बच्चों ने प्रशासन और पंजाब सरकार से मांग की है कि मौसम ठीक होने तक स्कूल बंद रखे जाएं।
इस बीच स्कूल वाहन चालक भी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सड़कों पर खतरे के बावजूद बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने में काफी दिक्कतें आती हैं। लोगों द्वारा पंजाब सरकार से मांग कर की जा रही कि इस मौसम को देखते हुए 20 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की जाएं। वहीं आपको बता दें कि जहां स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं, वहीं खुद इलाज करने के बजाय विशेषज्ञ डॉक्टरों से संपर्क करने को भी कह रहे हैं।