20 जनवरी तक हों पंजाब में छुट्टियां! ठिठुरते School जा रहे बच्चों के लिए उठने लगी मांग

Edited By Vatika,Updated: 10 Jan, 2025 04:08 PM

holidays in punjab should be extended till 20th january

उत्तर भारत में जहां शीतलहर ने कहर बरपा रखा है, वहीं घने कोहरे के कारण जन-जीवन प्रभावित हो रहा है

पंजाब डेस्कः उत्तर भारत में जहां शीतलहर ने कहर बरपा रखा है, वहीं घने कोहरे के कारण जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। राज्य में आज सुबह से ही घना कोहरा छाए रहने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे के कारण जहां लोग घरों में दुबके हुए हैं, वहीं बाजारों में छाई सुस्ती के कारण दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari

सुबह से लेकर रात तक घना कोहरा छाया रहता है, जिस कारण हाल-बेहाल है। मौसम विभाग की बात करें तो आने वाले दिनों में जहां हवा और बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है, वहीं ठंड में और बढ़ोतरी के संकेत भी मिल रहे हैं। इस बीच, बड़ी संख्या में स्कूल जा रहे स्कूली बच्चों ने प्रशासन और पंजाब सरकार से मांग की है कि मौसम ठीक होने तक स्कूल बंद रखे जाएं।

PunjabKesari

इस बीच स्कूल वाहन चालक भी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सड़कों पर खतरे के बावजूद बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने में काफी दिक्कतें आती हैं। लोगों द्वारा पंजाब सरकार से मांग कर की जा रही कि इस मौसम को देखते हुए 20 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की जाएं। वहीं आपको बता दें कि जहां स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं, वहीं खुद इलाज करने के बजाय विशेषज्ञ डॉक्टरों से संपर्क करने को भी कह रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!