Edited By Kamini,Updated: 20 Dec, 2024 11:24 AM
पंजाब के पुलिस स्टेशनों पर हुए आतंकी हमलों के बाद सभी पुलिस स्टेशनों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।
चंडीगढ़ : पंजाब के पुलिस स्टेशनों पर हुए आतंकी हमलों के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने सभी पुलिस स्टेशनों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। गेटों पर रेत की बोरियां रखी गई हैं और संतरियों के लिए विशेष चौकियां बनाई गई हैं। रात में पुलिस अधिकारियों द्वारा अधिक सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस थाने के आसपास घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है। इसके अलावा पुलिस स्टेशनों के आसपास विशेष गेट लगाए जा रहे हैं।
25 दिनों में पंजाब के अलग-अलग राज्यों में पुलिस स्टेशनों पर 6 बड़े हमले हो चुके हैं। आतंकी बम फेंककर हमले कर रहे हैं। इसके चलते मोहाली से सटे पुलिस स्टेशनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रात में थाने के आसपास जवानों को तैनात कर दिया गया है। सीनियर अधिकारियों द्वारा संतरी के अलावा अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी पर रहने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा पीसीआर कर्मी अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्त करेंगे।
सूत्रों की मानें तो रात के समय थाने के आसपास दोपहिया वाहन चालकों को रोककर पूछताछ करने का आदेश दिया गया है। थाने पर हमले को लेकर आईबी और एनआईए भी अलर्ट हो गई है। पंजाब पुलिस की शुरुआती जांच में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इसमें पाकिस्तानी एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI), खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF), K ZF और अन्य संगठनों का हाथ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here