Edited By Tania pathak,Updated: 17 Jun, 2021 04:52 PM

श्री मुक्तसर साहिब के गांव बरीवाला के एक धार्मिक स्थान पर पंडित के तौर पर सेवाएं निभा रहे एक...
श्री मुक्तसर साहब (कुलदीप ऋणी /पवन): श्री मुक्तसर साहिब के गांव बरीवाला के एक धार्मिक स्थान पर पंडित के तौर पर सेवाएं निभा रहे एक व्यक्ति की सोशल मीडिया पर वीडियो बेहद वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में वह एक महिला के साथ छेड़ख़ानी करता नज़र आ रहा है। जिस संबंधी बरीवाला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को दिए बयानों में महिला ने बताया कि वह पंडित राकेश कुमार के घर किराए पर रहती थी। बयानकर्ता के अनुसार कथित तौर पर राकेश कुमार उस पर गलत नजर रखने लगा और उसके साथ अश्लील हरकते करता था। जब उसने इसका विरोध किया दिया राकेश कुमार ने उसको मकान खाली करने के लिए कहा और फिर घर खाली करवाने के बहाने उसके साथ आकर गलत हरकते की।

उसने अपने मोबाइल में वीडियो बनाई और यह सब कैमरे में भी कैद हो गया। उसने इस संबंधी वीडियो अपनी बहन को दिखाईं। एक दिन राकेश की पत्नी उसके पास आई और कहने लगी कि वह घर में पत्थर लगा रहे हैं, उसके किराए के मकान में भी लगवा देंगे, जिसके बाद वह उसके साथ बाजार चली गई। लेकिन पीछे से राकेश ने उसके कमरे में रखा मोबाइल और बाकी समान चोरी लिया। पीड़ित महिला के बयानों पर पुलिस ने राकेश कुमार के खिलाफ इस संबंधी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here