Edited By Urmila,Updated: 03 Sep, 2025 01:33 PM

मंगलवार सुबह से दोपहर 3 बजे तक रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मानसा शहर को फिर जलमग्न कर दिया।
मानसा (संदीप मित्तल) : मंगलवार सुबह से दोपहर 3 बजे तक रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मानसा शहर को फिर जलमग्न कर दिया। गलियां, नालियां, सड़कें, रास्ते पानी से घिर गए और बारिश के पानी से बाजारों में भी आम जनजीवन और कारोबार ठप रहा। ज्यादातर दुकानें भी बंद रहीं। बस स्टैंड और चौक में भरे पानी ने तालाब का रूप ले लिया। नगर परिषद द्वारा कुछ वार्डों में पानी निकासी के लिए चलाया गया अभियान भी बारिश की भेंट चढ़ गया और यह काम नहीं हो सका।
शहर के सिनेमा रोड, वार्ड नंबर 7 और 8 के अलावा अंडर ब्रिज, बाबा भाई गुरदास रोड आदि सड़कों पर भी पानी भर गया, जिससे लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। अंडर ब्रिज में पानी भरने और रेलवे फाटक के काफी देर तक बंद रहने से यातायात को लेकर भी परेशानियां बढ़ रही हैं। शहर के दोनों तरफ के फाटकों को पार करने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। आसपास की गलियां और सड़कें पानी से लबालब हैं और रेलवे फाटक व शहर के दोनों तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद हैं।
पूर्व नगर पार्षद काउंसलर शिवचरण सूचन, हरपाल सिंह पाली, आत्मा सिंह पमार आदि का कहना है कि शहर में पानी की निकासी न होना एक गंभीर समस्या बन गई है। जिसके कारण बारिश के कारण ट्रैफिक जाम के अलावा लोगों के कारोबार भी पानी से प्रभावित हुए हैं। वहीं, समाजसेवी संदीप कुमार भाठला ने नागरिकों से अपील की है कि वे समस्याओं के संबंध में अधिकारियों को अपनी शिकायतें और आवेदन भेजें। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्रियों और उच्च अधिकारियों को मानसा की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here