Punjab : किडनैपर्स के Encounter के बाद Harpal Cheema की चेतावनी, कहा...

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Mar, 2025 09:33 PM

harpal cheema spoke on the encounter of the child kidnappers

कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा द्वारा लुधियाना के गांव सींहा दौद पहुंचकर अगवा किए गए बच्चे भवकीरत सिंह को खुद उसके माता-पिता को सौंपने पर परिवार और गांववासियों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के समर्थन में नारे लगाकर उनका स्वागत...

लुधियाना : कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा द्वारा लुधियाना के गांव सींहा दौद पहुंचकर अगवा किए गए बच्चे भवकीरत सिंह को खुद उसके माता-पिता को सौंपने पर परिवार और गांववासियों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के समर्थन में नारे लगाकर उनका स्वागत किया।

वहीं इस दौरान सी.एम. मान ने अगवा हुए बच्चे भवकीरत सिंह के माता-पिता से भी बातचीत की, जिसे दो मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा उस समय अगवा कर लिया था, जब वह  अपने घर के बाहर खेल रहा था। माता-पिता ने पंजाब सरकार का धन्यवाद किया, जिस कारण उनका बच्चा अगवाकर्ताओं के चंगुल से बच गया।

भवकीरत की माता जसप्रीत कौर और पिता रणवीर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की समय पर की गई कार्रवाई के कारण उनका बेटा 24 घंटों में सही-सलामत घर पहुंच गया। राज्य की पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की सराहना करते हुए कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने चेतावनी दी कि ऐसे घिनौने अपराध करने वाले लोग एनकाऊंटर के लिए तैयार रहें, क्योंकि ऐसे लोगों के लिए हमारे 'रंगले पंजाब' में कोई जगह नहीं है।

उन्होंने पंजाब के लोगों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने संबंधी भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि 'आप' सरकार ने पुलिस को राज्य से अपराध और अपराधियों का खात्मा करने के लिए स्वतंत्र हाथ दिए हैं। सी.एम. मान ने भी एक टवीट सांझा किया कि उन्होंने भवकीरत के पिता रणवीर सिंह से बात की। उन्होंने चेतावनी दी कि पंजाब में ऐसे बदनाम तत्वों के लिए कोई स्थान नहीं है। इस मौके पर विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा और जसवंत सिंह गज्जनमाजरा, डी.आई.जी. पटियाला रेंज मंदीप सिंह सिद्धू, खन्ना के एस.एस.पी. ज्योति यादव बैंस भी मौजूद थे।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!