Amritsar : गुरुपर्व पर 10 टन फूलों से सजेगा श्री दरबार साहिब, संगत को मिलेगी ये फ्री सुविधा

Edited By Urmila,Updated: 07 Oct, 2025 01:52 PM

guruparva shri guru ramdas ji

शहर के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी के प्रकाशोत्सव पर सचखंड श्री दरबार साहिब में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

अमृतसर (सरबजीत) : शहर के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी के प्रकाशोत्सव पर सचखंड श्री दरबार साहिब में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शिरोमणि कमेटी के मैनेजर भगवंत सिंह धंगेड़ा ने बताया कि देश-विदेश से एयर कंडीशनल गाड़ियों में आए विभिन्न प्रकार के फूलों के साथ सचखंड श्री दरबार साहिब के अलावा परिक्रमा मार्ग और श्री अकाल तख्त साहिब के चारों ओर10 टन फूलों की सजावट की जा रही है, जिसकी सेवा का प्रबंध बंबई से भाई इकबाल सिंह द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भाई सुरिंदरपाल सिंह श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन को भी विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा। 

sri guru ramdas ji

पहली बार इलेक्ट्रॉनिक पटाखों का होगा प्रयोग

Golden Temple

प्रबंधक धंगेड़ा ने बताया कि 7 अक्टूबर को निकलने वाले नगर कीर्तन के शुभारंभ अवसर पर बरनाला की संगतों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी की जाएगी जिसका नजारा जिसे संगत पहली बार देख पाएगी। साथ ही, उन्होंने बताया कि यदि मौसम खराब रहा तो इन पटाखों का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। इसलिए, मौसम के अनुसार इनका प्रयोग किया जाएगा।

Golden Temple

विमान के जरिए होगी फूलों की वर्षा: प्रबंधक धंगेड़ा

Golden Temple

शिरोमणि कमेटी के प्रबंधक भगवंत सिंह धंगेड़ा ने बताया कि बाबा सरबजीत सिंह के नेतृत्व में करनाल की संगतों ने अमृतसर के गोल्डन गेट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाने की सेवा की है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, चंबा की संगत मर्यादा का ध्यान रखते हुए हवाई जहाज से नगर कीर्तन पर पुष्प वर्षा करेगी और अमृतसर होटल एसोसिएशन ने  संगतों की आमद को देखते हुए लगभग 1000 होटल कमरे निःशुल्क उपलब्ध कराएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!