Guru Nanak Jayanti: प्रकाश पर्व मनाने के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था Pakistan रवाना

Edited By Vatika,Updated: 14 Nov, 2024 02:02 PM

guru nanak jayanti a group of sikh devotees left for pakistan

गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व मनाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा

अमृतसर : गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व मनाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुवार को सिख तीर्थयात्रियों का एक जत्था पाकिस्तान भेजा गया है। इस मौके पर शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनन ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पूरी दुनिया में सिख श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित गुरुधामों के दर्शन करने की इच्छा हर सिख की होती है। उन्होंने कहा कि सिख तीर्थयात्रियों की बड़ी आमद को देखते हुए शिरोमणि कमेटी पाकिस्तान गुरुद्वारा कमेटी को हर तरह की सहायता देने के लिए तैयार है। इस बीच, पार्टी नेता गुरनाम सिंह जस्सल ने कहा कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पार्टी का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि हर सिख पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा साहिब के दर्शन के लिए उत्सुक है और सरकार को तीर्थयात्रियों को अधिक से अधिक वीजा उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार शिरोमणि कमेटी द्वारा भेजे गए 2244 तीर्थयात्रियों में से 1481 तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान हाई कमीशन द्वारा वीजा नहीं दिया, जिससे सिख तीर्थयात्रियों के दिल को ठेस पहुंची है। जस्सल ने कहा कि श्रद्धालुओं का यह समूह 15 नवंबर को गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में आयोजित होने वाले प्रकाश गुरुपर्व समारोह में भाग लेगा। 16 नवंबर को गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से गुरुद्वारा श्री सच्चा सौदा, मंडी चूहड़काना (शेखुपुरा) में नतमस्तक होगा। इसी तरह 17 नवंबर को गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब हसन अब्दाल और 18 नवंबर को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब नरोवाल में श्रद्धालु पहुंचेंगे। 19 नवंबर को जत्था गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में रुकेगा और 20 नवंबर को गुरुद्वारा श्री रोड़ी साहिब अमानाबाद से होते हुए रात में गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब लाहौर पहुंचेगा, जहां से जत्था 23 नवंबर को भारत लौट आएगा।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!