Edited By Vatika,Updated: 22 Jan, 2021 09:59 AM

सरकारी स्कूलों में अब फरवरी और मार्च में हर सैकेंड सैटरडे छुट्टी रहेगी।
चंडीगढ़ (आशीष) : सरकारी स्कूलों में अब फरवरी और मार्च में हर सैकेंड सैटरडे छुट्टी रहेगी। प्रशासन के शिक्षा विभाग ने वीरवार को यह फैसला लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी सरकारी स्कूलों के हैड्स को पत्र जारी कर दिया है।
नया नियम यू.टी. एडिड स्कूलों में भी लागू होगा। कोविड-19 के कारण मार्च से बंद पड़े स्कूलों में अब छठी से 8वीं कक्षा तक स्कूल खोलने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए सभी प्रिंसिपल और स्कूल हैड को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से सैकेंड सेटरडे की छुट्टी स्कूलों में पहले भी होती थी, लेकिन कोरोना के चलते हुए लॉकडाऊन के बाद जब दोबारा स्कूल खुले तो यह छुट्टी कैंसल कर दी गई थी। अब दोबारा से सैकेंड सैटरडे की छुट्टी को लागू किया गया है।