Google ने लॉन्च किया नया धांसू टूल, एक साल का मिलेगा Free Subscription

Edited By Kamini,Updated: 19 Jul, 2025 02:44 PM

google launched a new amazing tool

गूगल का यह नया टूल तकनीक और एजुकेशन को जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

पंजाब डेस्क : गूगल ने एक नया धमाकेदार लॉन्च किया है। यानी कि गूगल ने वियो-3 वीडियो टूल लॉन्च किया है। गूगल का यह नया टूल तकनीक और एजुकेशन को जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। खासतौर पर भारतीय छात्रों के लिए यह एक शानदार मौका है कि वे एडवांस AI टूल्स का इस्तेमाल बिल्कुल मुफ्त में कर सकें। Goolge ने अपने एआई जेमिनाए में एक नया और इनोवेटिव फीचर जोड़ा है। अब यूजर्स किसी भी फोटो को 8 सेकंड के वीडियो में बदल सकते हैं, वो भी साउंड और मूवमेंट के साथ। यह सुविधा गूगल के नए वीडियो जनरेशन मॉडल Veo 3 पर आधारित है।

इस टूल के जरिए यूजर सिर्फ एक फोटो अपलोड करता है और उस फोटो से जुड़ा सीन व साउंड का प्रॉम्प्ट देता है, जिसके बाद जेमिनाए उस फोटो को एक वीडियो में बदल देता है। कालेज छात्रों को 19500 वाला गूगल एआई प्रो प्लान एक साल के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। यह एडवांस फीचर अभी सिर्फ Google AI Pro और Ultra प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध है। लेकिन भारत के कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए गूगल ने खास ऑफर निकाला है। स्टूडेंट्स को 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह प्लान छात्रों की पढ़ाई, प्रोजेक्ट और रिसर्च में काफी मददगार साबित हो सकता है।

फीचर से मिलेंगी ये सुविधाएं :-

  • Gemini 2.5 Pro एक्सेस  होमवर्क, नोट्स और एग्जाम की तैयारी में मदद मिलेगी। Veo 3-फोटो से 8 सेकंड के शॉर्ट वीडियो बनाए जा सकेंगे
  • डीप रिसर्च+नोटबुक LM-स्टडी और रिसर्च में मिलेगा एडवांस टूल्स।
  • 2TB फ्री स्टोरेज-फोटो, फाइल्स और प्रोजेक्ट्स के लिए भरपूर क्लाउड स्पेस मिलेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!