Edited By Kamini,Updated: 10 Dec, 2024 03:43 PM
श्री माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है। 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक भारी संख्या में भक्त माता के दरबार पहुंचते हैं।
जम्मू-कश्मीर डेस्क : श्री माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है। 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक भारी संख्या में भक्त माता के दरबार पहुंचते हैं। इसी बीच साल के आखिर तक भक्तों की सहूलियत के लिए रोप-वे की सुविधा मिलने जा रही है। वहीं जल्द ही माता के भक्तों को भवन पर पहली बार यज्ञ और फैमिली रूम्स की सुविधा भी मिलने जा रही है। बता दें कटरा से भवन तक रोप-वे से लोगों का सफर आसान हो जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ ने बताया की 2025 के लिए पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। परिवार के कमरों के साथ नया वैष्णवी भवन, ऑल वेदर क्यू कंप्लेक्स जल्द ही तैयार हो जाएगा, जिससे यहां आने वाले भक्तों को काफी सुविधा मिलेगी। इसी के साथ नए साल पर माता के दरबार में भारी संख्या में भक्तों के आने को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी के दरबार हर साल लाखों भक्त दर्शने के लिए पहुंचते हैं। पहाड़ों और बादलों के बीच स्थित माता वैष्णो देवी का दरबार बेहद खास माना जाता है। वैष्णो देवी मंदिर तक की यात्रा को कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक माना जाता है। वैष्णो देवी दरबार जम्मू-कश्मीर स्थित त्रिकूट पर्वत पर एक गुफा में है, जहां तक पहुंचने के लिए 12 किलोमीटर की मुश्किल चढ़ाई करनी पड़ती है। ये यात्रा भले ही कठिन है, लेकिन यहां का दृश्य बेहद अलौकिक है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here