Mata Vaishno Devi के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर

Edited By Vatika,Updated: 25 May, 2023 08:02 AM

good news for devotees going to mata vaishno devi

पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।

पंजाब डेस्क: मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, अगले महीने से गर्मियों की छुटि्टयां होने जा रही हैं। तीर्थ स्थानों की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने से ट्रेनों में भीड़ भी बढ़नी शुरू हो गई है। 

भीड़ को कम करने के लिए रेलवे 26 मई से दो स्पैशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। एक नई दिल्ली से और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच तो दूसरी जम्मू तवी-वाराणसी के बीच चलने जा रही है। श्री माता वैष्णो देवी की तरफ जाने वाली नई दिल्ली गति शक्ति स्पैशल एक्सप्रैस (04071 और 04072) 26 मई को दिल्ली से रात 11.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे कैंट स्टेशन से होते हुए दोपहर 11.25 कटड़ा स्टेशन पर पहुंचेगी। 27 मई को यही ट्रेन 6.50 पर चलेगी। इस ट्रेन के चलने से जम्मू कटड़ा जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा और ट्रेनों में भीड़ भी कम हो जाएगी।

वहीं जम्मू तवी वाराणसी के बीच स्पैशल ट्रेन (04662/04661) का संचालन 26 मई को किया जा रहा है। रात 11.20 बजे ट्रेन रवाना होगी और अगले दिन 10.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। स्पैशल रेलगाड़ी मार्ग में पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।

Related Story

Trending Topics

Test Innings
Australia

469/10

4

India

296/10

Australia lead India by 296 runs with 6 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!