Edited By Vatika,Updated: 02 Dec, 2025 01:10 PM

सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए मंगलवार को नए रेट जारी हो गए है
पंजाब डेस्कः सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए मंगलवार को नए रेट जारी हो गए है। जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरट सोने की कीमत 131,500 दर्ज की गई है जबकि सोमवार को 24 कैरट सोना 131,600 रिकार्ड हुआ था।
वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 122,300 है । बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 128,300 दर्ज की गई है। वहीं आपको बता दें कि रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद आज (2 दिसंबर) सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट आई है। MCX पर आज 10 ग्राम सोने का भाव 1,30,294 रुपए पर है। चांदी का भाव 1.69 फीसदी लुढ़का है, ये 1,78,956 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।