Edited By Kamini,Updated: 14 Dec, 2024 04:58 PM
पुलिस की ओर से उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है, जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
बटाला : बटाला में पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि गोलगप्पे बेचने वाले की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। थानेदार भैणी मियां खां डी.एस.पी. कुलवंत सिंह मान के नेतृत्व में मामला सुलझाया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका दूसरा साथी फरार है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी कुलवंत सिंह मान ने बताया कि बिहार के जिला भिंड निवासी भागीरथ का बेटा धर्मिंदर केशव भैणी मियां खां इलाके में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाता है। 2 सितंबर को जब वह गोलगप्पे बेचकर रात को वापस अपने घर जा रहा था तो स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 युवक आए। इसी बीच दोनों ने उसे रोका और उसमें से गोलगप्पा खाए, जब उसने युवकों से पैसे मांगे तो उन्होंने उससे झगड़ा कर उसके सिर पर तेजधार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
डीएसपी मान ने आगे बताया कि केस नं. 48 धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने अलग-अलग एंगल से घटना की जांच करते हुए मुख्य आरोपी अमनदीप पुत्र सरबजीत वासी गांव तुगलवाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दूसरा साथी भूपिंदर भिंदा पुत्र गुरदीप निवासी तुगलवाल फरार है। पुलिस की ओर से उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है, जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here