Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Sep, 2024 10:55 PM
दशहरा मेला लगाने की मंजूरी देने के मामले में ग्लाडा के अफसरों की बडी लापरवाही सामने आई है, जिसके तहत चंडीगढ़ रोड स्थित साइट के लिए करोड़ों की फीस वसूलने के बाद नजदीक ही एक और ग्राउंड की मुफ्त के भाव हरी झंडी दे दी गई।
लुधियाना (हितेश) : दशहरा मेला लगाने की मंजूरी देने के मामले में ग्लाडा के अफसरों की बडी लापरवाही सामने आई है, जिसके तहत चंडीगढ़ रोड स्थित साइट के लिए करोड़ों की फीस वसूलने के बाद नजदीक ही एक और ग्राउंड की मुफ्त के भाव हरी झंडी दे दी गई।
यहां बताना उचित होगा कि ग्लाडा द्वारा चंडीगढ़ रोड स्थित साइट पर दशहरा मेला लगाने की मंजूरी देने के लिए बोली का आयोजन किया गया था। जिसके तहत 6.10 लाख रोजाना के हिसाब से बोली देने वाली कंपनी को फीस जमा करवाने के बाद सर्कुलर जारी किया गया।
लेकिन इस कंपनी द्वारा काम शुरू करने से पहले ही नजदीक ही स्थित एक और ग्राउंड में अन्य पार्टी ने दशहरा मेला लगाने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके लिए ग्लाडा के अफसरों द्वारा मंजूरी देने का हवाला दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह मंजूरी धार्मिक समारोह के आयोजन के नाम पर दी गई है, जिसकी आड में झूले लगाए जा रहे हैं। जिसका दशहरा मेला लगाने के लिए करोड़ों जमा करवाने वाली कंपनी द्वारा विरोध किया जा रहा है कि इस तरह कुछ ही दूरी पर झूले लगाने की मंजूरी देने से ग्लाडा की शर्तों का ही उल्लंघन हो रहा है।