Hotel में लड़की से हैवानियत की सारी हदें पार, रूह कंपा देगा मामला

Edited By Kalash,Updated: 30 Nov, 2024 05:00 PM

girl died in hotel

एक युवक द्वारा लड़की को बहला कर होटल में बुला उससे शारीरिक संबंध बनाए गए।

राहों : एक युवक द्वारा लड़की को बहला कर होटल में बुला उससे शारीरिक संबंध बनाए गए। इसके बाद लड़की की मौत हो गई। लड़की की मौत के बाद मृतका के परिवार ने रात 10 बजे के करीब बस स्टैंड राहो में चक्का जाम कर धरना दिया। इसकी सूचना मिलते ही डी.एस.पी. राज कुमार पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों की बात सुन कर पहले उन्हें पुलिस थाना राहो बुलाया और धरना खत्म करने के लिए कहा। डी.एस.पी. राज कुमार और जरनैल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के परिवार ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि उनकी 19 वर्षीय बेटी दसवीं कक्षा पास थी और ब्यूटी पार्लर में काम सीखती थी।   

कल जब शाम को वह घर वापिस नहीं आई तो परिवार ने उसे फोन किया तो राहो की एक महिला ने फोन उठाया। उसने उन्हें बताया कि आपकी लड़की बेहोश हो गई है उसे सैनी अस्पताल राहो लेकर जा रहे हैं आप वहां आ जाओ। जब वह वहां पहुंचे तो वहां कोई भी नहीं था। इतने में भजन कौर वहां आ गई जो परिवार के सदस्यों को अपने घर फिल्लौर राहो रोड में ले गई। यहां परिवार ने देखा कि उसके घर के आंगन में बिस्तर पर उनकी बेटी पड़ी थी। जांच की तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी। इस दौरान जब उन्हें पूछा तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। 

परिवार ने आस-पड़ोस में पूछताछ की तो पता चला कि उनकी बेटी को भजनो के पोते लवप्रीत उर्फ ​​लव पुत्र हरनेक सिंह बासी फिल्लौर रोड राहो ने अपने पास बहला कर बुलाया था। वह उसे 59,11 नामम के होटल माछीवाड़ा रोड राहो ले गया था। यहां उसने लड़की की मर्जी के बिना उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस कारण लड़की बेहोश हो घई। उसे होटल का मालिक और लवप्रीत उर्फ ​​लव अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर अपने घर ले आया।      

परिवार ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि उनकी बेटी की मौत लवप्रीत द्वारा उससे दुष्कर्म करने के बाद हुई है। मौत हो जाने के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की गई। इस लिए आरोपियों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। डी.एस.पी. राज कुमार और इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने यह भी बताया कि परिवार के बयानों पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और शव का पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों के हवाले कर दिया गया है और आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!