पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, निशाने पर थी बड़ी हस्तियां, पूछताछ में Gangster टीनू ने कबूले ये सच

Edited By Vicky Sharma,Updated: 20 Oct, 2022 03:15 PM

gangster deepak tinu made big revelations

यह भी पता चला है कि टीनू अजरबैजान में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में था।

अजमेर/मानसा: पुलिस कस्टडी से फरार हुए गैंगस्टर दीपक टीनू को अजमेर के केकड़ी से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में टीनू ने बड़ा खुलासा किया है कि उसने निशाने पर पंजाब की बड़ी हस्थितयां थी। यहां तक की टीनू से 5 हैंड ग्रैनेड और 2 सैमी ऑटोमैटिक पिस्टल भी बरामद किगए है। सूत्रों अनुसार  टीनू को उक्त हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मिले थे। यह भी आशंका जताई जा रही है कि इन हथियारों की खेप लॉरेंस की गैंग तक पहुंचनी थी, जिसके जरिए बड़ी हस्तियों को मौत के घाट उतारना था। यह भी पता चला है कि टीनू अजरबैजान में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में था। 

बता दें कि गत बुधवार को खुफिया सूचना के आधार पर स्पैशल सेल की टीम ने राजस्थान के अजमेर में छापेमारी कर गैंगस्टर टीनू को दबोच लिया। टीनू को पंजाब लाया जा रहा है। लॉरेंस का खासमखास टीनू ऐ कैटेगरी का गैंगस्टर है। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में टीनू की भूमिका रही है।अभी एक हफ्ते पहले ही टीनू की गर्लफ्रैंड को पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। गर्लफ्रैंड ने खुलासा किया था कि आरोपी टीनू के पास करीब 10 लाख रुपए थे। बता दें कि टीनू 1-2 अक्टूबर की रात को पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। इसमें पंजाब पुलिस के अधिकारी की भूमिका सामने आई थी। दिल्ली पुलिस के स्पैशल सी.पी. एच.जी.एस. धालीवाल ने बताया कि 1-2 अक्टूबर की रात को दीपक टीनू जो गोल्डी बराड़ गैंग का मैंबर है मानसा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। 

पुलिस ने दीपक टीनू की प्रेमिका जतिंद्र कौर को मुंबई से गिरफ्तार किया था जिससे पूछताछ में पता चला था कि दीपक टीनू विदेश भाग सकता है। इसके बाद मानसा पुलिस ने दीपक टीनू को भगाने में साथ देने वाले कुलदीप सिंह, रजिंद्र सिंह व राजवीर सिंह को लुधियाना से पकड़ लिया है।  इससे पहले इन व्यक्तियों को अदालत में पेश करने के लिए सिविल अस्पताल में मैडीकल करवाया गया जबकि अमृतसर एयरपोर्ट से पकड़े गए सिद्धू मूसेवाला के चचेरे भाई जगतार सिंह का 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। 


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!