Edited By Urmila,Updated: 07 Jul, 2025 02:49 PM

बाघापुराना पुलिस ने गांव गुरुसर माड़ी की महिला सरपंच के पति को अगवा कर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर 10 लाख रुपए की मांग करने वाले गिरोह को बेनकाब कर 2 महिलाओं सहित 6 को काबू किया है।
मोगा (आजाद) : बाघापुराना पुलिस ने गांव गुरुसर माड़ी की महिला सरपंच के पति को अगवा कर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर 10 लाख रुपए की मांग करने वाले गिरोह को बेनकाब कर 2 महिलाओं सहित 6 को काबू किया है। इस संबंध में डी.एस.पी. बाघापुराना दलवीर सिंह सिद्धू तथा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जतिन्द्र सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त गिरोह के कथित आरोपियों जसप्रीत सिंह उर्फ गोभी निवासी श्री मुक्तसर साहिब, जोन उर्फ लाडी व विजय निवासी फिरोजपुर कैंट, राज रानी व ममता रानी निवासी न्यू परवाना नगर मोगा, पूर्व सरपंच मेजर सिंह निवासी गांव माड़ी मुस्तफा, प्रीत तथा 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
डी.एस.पी. दलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में जगसीर सिंह निवासी गांव गुरुसर माड़ी ने कहा कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है और उसकी पत्नी गांव की मौजूदा सरपंच है। उसने कहा कि 4 जुलाई को उसे एक महिला जिसने अपना नाम प्रीत बताया, ने फोन पर कहा कि उनका लड़ाई-झगड़ा का केस थाना बाघापुराना में चलता है, आप उनके केस का राजीनामा करवा दो और उसे पुल सुआ गिल पर मिलने के लिए बुला लिया।
जब वह वहां पहुंचा, तो वहां एक स्विफ्ट कार में 3 व्यक्ति जिनके साथ 2 महिलाएं भी, रुकी और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अगवा कर मोगा शहर के खाली घर में ले गए और एक कमरे में बंधक बनाकर उससे मारपीट करने लगे और उसके कपड़े उतारकर एक महिला को खड़ी करके उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसे धमकाने लगे कि वह उसकी वीडियो वायरल कर देंगे, नहीं तो उन्हें 10 लाख दो और उन्होंने साजिश के तहत उसके गांव पूर्व सरपंच मेजर सिंह को बुला लिया।
वहां पहुंच गया और उसने 4 लाख रुपए में उनका फैसला करवा दिया और उन्होंने उसे पैसों का प्रबंध करने के लिए कहा और कहा कि यदि उन्हें शाम तक पैसे नहीं मिले, तो वह उसकी वीडियो वायरल कर देंगे और वह और मेजर सिंह गांव वापस आ गए। इसके बाद मेजर सिंह उसे बार-बार फोन करने लगा और पैसे मांगे। वह अपने तौर पर मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करने लगा, तो उसे पता चला कि पूर्व सरपंच मेजर सिंह जो सरपंची का चुनाव हार गया था और उसके साथ रंजिश रख रहा था। उसने उक्त गिरोह के कथित आरोपियों के साथ मिलकर उसे अगवा कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की।
उसने कहा कि आज उक्त गिरोह के सदस्य पैसे लेने के लिए गांव सिंघावाला से गांव गिल को जाती सड़क पर पैसे लेने के लिए खड़े हैं। डी.एस.पी. दलवीर सिंह सिद्धू ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जतिन्द्र सिंह, सहायक थानेदार चरनजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित बताई गई जगह पर पहुंचे और 2 महिलाओं राज रानी व ममता रानी निवासी न्यू परवाना नगर मोगा सहित जसप्रीत सिंह उर्फ गोभी निवासी श्री मुक्तसर साहिब, जोन उर्फ लाडी व विजय निवासी फिरोजपुर कैंट, पूर्व सरपंच मेजर सिंह निवासी गांव माड़ी मुस्तफा सहित 6 को दबोच लिया।
जबकि अन्य को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है, जिन्हें जल्दी ही काबू आ जाने की संभावना है। थाना प्रभारी ने बताया कि काबू कथित आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह उक्त गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं और यह भी जानने का प्रयत्न कर रहे हैं कि पहले भी इन्होंने किस-किस को अपना शिकार बनाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here