जी.एन.ए. विश्वविद्यालय ने 'डेवोप्स' पर बूट शिविर का आयोजन किया

Edited By Urmila,Updated: 26 Feb, 2023 01:40 PM

g n a university organizes boot camp on  devops

बूट शिविर का एकमात्र उद्देश्य डेवोप्स के क्षेत्र में व्यावहारिक कार्य सीखने और कैरियर के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करना था।

फगवाड़ा (जलोटा): जी.एन.ए. विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग, डिजाइन और स्वचालन संकाय के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग छात्रों और संकाय के लिए डेवोप्स पर 3 दिवसीय बूट शिविर का आयोजन किया। बूट शिविर का एकमात्र उद्देश्य डेवोप्स के क्षेत्र में व्यावहारिक कार्य सीखने और कैरियर के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करना था। सैशन के दौरान श्री शुभम लोंधे, सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वामस्टार, पुणे मुख्य वक्ता थे।

PunjabKesari

डॉ विक्रांत शर्मा, डीन-फेडा ने शिविर के सभी प्रतिभागियों और विशेषज्ञों का स्वागत किया। बूट शिविर में शामिल लिनक्स एडमिनिस्ट्रेशन, गिट एंड गिटहब, डॉकर कमांड, वाई.ए.एम.एल. सोनारक्यूब, जेनकिंस और सी.आई.सी.डी. प्रोजेक्ट के साथ गिटहब का एकीकरण था। इस शिविर में 70 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों को डेवोप्स पर बनाने-निर्मित परीक्षण और तैनात करने के लिए अभ्यास प्रदान किया गया । छात्रों ने गिथुब, डॉकर और जेनकिंस जैसे उपकरणों का उपयोग करके एकीकरण और तैनाती को स्वचालित करने की प्रक्रिया भी सीखी। अंत में इस बूट शिविर के दौरान सीखी गई सभी तकनीकों का उपयोग करके एक सी.आई.-सी.डी. प्रोजेक्ट सबमिशन प्रतियोगिता भी करवाई गई। यह शिविर सभी क्लाउड कंप्यूटिंग छात्रों के साथ-साथ संकाय सदस्यों के लिए फायदेमंद रहा।

जी.एन.ए. विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर गुरदीप सिंह सिहरा ने पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सभी प्रतिभागियों और कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने बेहतर भविष्य बनाने के लिए समाधान को कार्य क्षेत्र का हिस्सा बनाने की बात कही। वाइस चांसलर डॉ. वी.के रतन ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. मोनिका हंसपाल, डीन एकेडमिक्स ने प्रतिभागियों के साथ बातचीत की। 

PunjabKesari

डॉ. हेमंत शर्मा, प्रति वाइस चांसलर ने छात्रों और कर्मचारियों के लिए सीखने का मंच प्रदान करने हेतु प्रबंधन को धन्यवाद दिया। उन्होंने डेटा पाइरेट्स क्लब के सदस्यों और सी.एस.ई. के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. अनुराग शर्मा को इस तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होनें कहा कि विकास और उद्योग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों की योजना बनाई जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!