दोस्त की Love Marriage में गवाही देने वाले को उठा ले गए लड़की वाले और फिर...

Edited By Kalash,Updated: 23 Apr, 2025 04:00 PM

friend of lover kidnap

दोस्त राजन के साथ प्रेम विवाह किया था और आरोपियों को शक था की राम दयाल ने न सिर्फ प्रेम विवाह में गवाह बना था बल्कि अब भी उनकी मदद कर रहा था।

लुधियाना (पंकज): बेटी द्वारा किए प्रेम विवाह में गवाही डालने के शक में टिक्की की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति को जबरन घर से अगवाकर मारपीट करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने 3 घंटे के भीतर गिरफ्तार करते हुए पीड़ित को सकुशल बरामद कर लिया है, बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना थाना ढाबा के अधीन पड़ते सुरजीत नगर की है जहां रहने वाले राम दयाल (35) जोकि टिक्की की रेहड़ी लगाता है, को देर रात कार और मोटरसाइकिल सवार एक दर्जन के करीब आरोपियों ने हथियारों की नोक पर जबरन घर से अगवा कर लिया। इस दौरान पीड़ित के भाई रमेश कुमार पुत्र बद्री प्रसाद ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

ए.डी.सी.पी. करणवीर सिंह ने बताया कि अपहरण की जानकारी मिलते ही ए.सी.पी. सतविंद्र विर्क और थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और वारदात के 3 घंटे के भीतर पीड़ित को आरोपियों ने जिस जगह पर जबरन बंधक बना कर रखा हुआ था, वहां पर छापामारी करते हुए न सिर्फ उसे सकुशल छुड़वा लिया बल्कि 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया की कुछ समय पहले ही सुरेश राजपूत की बेटी ने राम दयाल के दोस्त राजन के साथ प्रेम विवाह किया था और आरोपियों को शक था की राम दयाल ने न सिर्फ प्रेम विवाह में गवाह बना था बल्कि अब भी उनकी मदद कर रहा था। इसी वजह रंजिश के चलते सुरेश राजपूत ने अपने साथ दर्जन के करीब साथियों जोकि तेजधार हथियारों से लैस थे, को साथ लेकर राम दयाल का अपहरण किया था। पहले तो आरोपी पीड़ित को कार में डाल कर एक से दूसरी जगह पर घूमते रहे और मारपीट करते रहे जिसके बाद उसे लेकर पाखर कॉलोनी स्थित राकेश कुमार पुत्र भारत लाल के घर ले गए। जहां पर आरोपियों ने राकेश कुमार को भी मारपीट कर घायल कर दिया। 

इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस पार्टी ने 7 आरोपियों जिनकी पहचान नरेश कुमार पुत्र प्रितपाल निवासी गुरु अमरदास कॉलोनी, संदीप पुत्र प्रितपाल, अमरनाथ पुत्र कर्म सिंह, वरुण पुत्र परवीन, जतिंदर पुत्र ललन शाह, प्रमोद पुत्र ललन शाह और पुष्पा पत्नी सुरेश राजपूत के रूप में हुई है, को मोके पर ही काबू करते हुए उनके कब्जे से अपहरण दौरान उपयोग की गई कार, तेजधार हथियार व अन्य सामान बरामद किया है। वारदात में संलिप्त और मास्टरमाइंड सुरेश राजपूत और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है जबकि पुलिस ने वारदात में संलिप्त सुरेश की पत्नी पुष्पा को गिरफ्तार कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!