Edited By VANSH Sharma,Updated: 10 Aug, 2025 06:52 PM

बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जहां पहाड़ों से निकलने वाले दरियाओं का जलस्तर बढ़ गया है...
गुरदासपुर (विनोद): बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जहां पहाड़ों से निकलने वाले दरियाओं का जलस्तर बढ़ गया है, वहीं बांधों में जलस्तर बढ़ने से ब्यास दरिया में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। रविवार को ब्यास दरिया का पानी अपने किनारों से उफनकर धुस्सी बांध लांघकर खेतों में बोई गई फसलों में घुस गया, जिससे कई जगहों पर, यहां तक कि गहरे स्थानों पर भी, फसलें पानी में डूब गई हैं और यह पानी लगातार धुस्सी बांध की ओर बढ़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि जगतपुर गांव में यही वह स्थान है, जहां 2022 में गांव के सामने ब्यास दरिया में आई बाढ़ के कारण बांध कुछ स्थानों पर टूट गया था। हालांकि अभी धुस्सी बांध तक पानी नहीं पहुंचा है, लेकिन मौसम विभाग के निर्देश और बारिश का पूर्वानुमान बता रहे हैं कि यदि पहाड़ी क्षेत्र में बारिश जारी रही तो बांध में जलस्तर बढ़ने के बाद ब्यास दरिया में पानी छोड़ा जा सकता है। इसी तरह चक्की दरिया का पानी भी ब्यास दरिया में मिलने के कारण 2023 की तरह एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।
आज जब जगतपुर गांव के पास देखा गया तो आने वाली भयानक बाढ़ के हालात देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे थे। इस दौरान कंवलप्रीत सिंह काकी और उनके साथियों के अलावा किसान और किसान नेता भी मौजूद थे।

इस अवसर पर बोलते हुए कंवलप्रीत सिंह काकी, किसान नेता बलजिंदर सिंह और मार्केट कमेटी दीनानगर के चेयरमैन बलजीत सिंह खालसा ने कहा कि अगर ब्यास दरिया में पानी का स्तर बढ़ा तो बड़ा खतरा हो सकता है। इस मौके पर कंवलप्रीत सिंह काकी ने बताया कि उन्होंने डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से बात की है। उन्होंने तीन साल पहले टूटी पानी की मेन लाइन को ठीक करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो वह अपनी टीमों के साथ यह सेवा करेंगे।
इस मौके पर किसान नेता बलजिंदर सिंह ने कहा कि 2023 की तरह एक बार फिर लोगों में डर का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि साल 2023 में बाढ़ के पानी से लोगों की करोड़ों रुपये की फसलें बर्बाद हो गई थीं। इसके अलावा सड़कें और पुल भी तबाह हो गए थे। इसलिए सरकार को तुरंत बाढ़ रोकने के इंतजाम करने चाहिए। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला नेता और मार्केट कमेटी दीनानगर के चेयरमैन बलजीत सिंह खालसा ने कहा कि वह प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं और इस पुल की मुरम्मत करवाए बिना यहां से गांव नहीं लौटेंगे।
क्या कहते हैं डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर
इस संबंध में जब डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर दलविंदरजीत सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए लोक निर्माण विभाग और ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। उन्होंने कहा कि इस पुल की समय-सीमा के अंदर मरम्मत कर दी जाएगी। लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बाढ़ रोकथाम के लिए उनका प्रशासन पूरी तरह तैयार है और किसी को भी घबराने की ज़रूरत नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here