Edited By Tania pathak,Updated: 19 May, 2021 03:26 PM

पहले पुत्र की मौत, बाद में पिता और फिर मां ने भी गुरू गोबिन्द सिंह मेडिकल अस्पताल फरीदकोट में दम तोड़ दिया। स्थानीय राम बाग़ में दोपहर के समय पिता और शाम को मां को अंतिम विदाई दी गई।
कोटकपूरा (नरिंदर बैड़): स्थानीय मुक्तसर रोड पर स्थित डा. ओमप्रकाश ग्रोव गली के निवासी एक परिवार पर कोरोना कहर बन कर बरसा और परिवार के तीन सदस्यों की महामारी के कारण मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक लगभग पांच दिन पहले इस परिवार के करीब 40 वर्षीय नौजवान गगन गोयल की कोरोना के कारण मौत हो गई थी। परिवार पर मुसीबत का और पहाड़ तब गिरा जब मृतक के पिता पवन गोयल को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया।
इसके बाद इस महामारी ने मृतक की मां संतोष गोयल को भी नहीं छोड़ा और उनकी भी मौत हो गई। पहले पुत्र की मौत, बाद में पिता और फिर मां ने भी गुरू गोबिन्द सिंह मेडिकल अस्पताल फरीदकोट में दम तोड़ दिया। स्थानीय राम बाग़ में दोपहर के समय पिता और शाम को मां को अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर प्रशासन की तरफ से ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार कोटकपूरा सुखदीप सिंह बराड़, सैनिटाइज करने के लिए सैनेटरी इंस्पेक्टर दीपक कुमार और दूसरे आधिकारियों की तरफ से अपनी ज़िम्मेदारी निभाई गई।
जाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here