Edited By Vatika,Updated: 15 May, 2025 11:57 AM

यह शिकायत जिला फतेहगढ़ साहिब पुलिस को सौंपी गई है।
मोहाली: मां को भगवान का रूप माना जाता है, लेकिन इस मां ने अपनी ही बेटी के साथ जो किया, उसे जानकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं। फिलहाल, नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और उसे देह व्यापार में धकेलने की कोशिश के मामले में पुलिस ने पीड़िता की मां, उसके प्रेमी और एक अन्य महिला के खिलाफ कार्रवाई की है। पीड़िता के बयानों के आधार पर ज़ीरो एफआईआर दर्ज कर शिकायत मोहाली भेजी गई, क्योंकि यह घटना मोहाली के गांव शाहीमाजरा, फेज-5 में हुई थी।
थाना फेज़-1 पुलिस ने अमृत सिंह, जसविंदर कौर और गुरजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 4 मई को उसकी मां उसे ननिहाल गांव ले जाने के बहाने घर से निकली, लेकिन वास्तव में वह उसे अपने प्रेमी अमृत सिंह के पास मोहाली ले गई, जो वहां रहता था। मोहाली पहुंचकर मां ने नौकरी शुरू कर दी और ऑफिस जाने लगी।जब मां काम पर चली जाती थी, तो अमृत सिंह उसे जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए मजबूर करता और छेड़छाड़ करता था। जब लड़की ने यह बात अपनी मां को बताई, तो मां ने उसे रोकने के बजाय कहा कि वह उसे इसीलिए साथ लाई है ताकि वह उससे देह व्यापार करवा सके।
इसके बाद पीड़िता किसी तरह 11 मई की रात करीब 8 बजे मोहाली से खमाणों बस अड्डे पहुंची और अपनी चाची को फोन कर बुलाया। उसका चाचा और पिता वहां पहुंचे और उसे घर ले आए। घर पहुंचने के बाद उसने पूरी घटना अपने चाचा-चाची और पिता को बताई, जिन्होंने उसे थाने ले जाकर शिकायत दर्ज करवाई। यह शिकायत जिला फतेहगढ़ साहिब पुलिस को सौंपी गई है।