Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 May, 2025 09:07 PM

दीवार फांदकर घर में दाखिल होकर वृद्व मां से मारपीट कर बेटे को अगवा करने का प्रयास करने के आरोप में थाना दुगरी की पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान पति हरसिमरजीत सिंह उसके भाई दविंदर सिंह निवासी अमृतसर के रुप में हुई है।
लुधियाना (ऋषि) :दीवार फांदकर घर में दाखिल होकर वृद्व मां से मारपीट कर बेटे को अगवा करने का प्रयास करने के आरोप में थाना दुगरी की पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान पति हरसिमरजीत सिंह उसके भाई दविंदर सिंह निवासी अमृतसर के रुप में हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में पत्नी राजविंदर कौर निवासी बाबा दीप सिंह नगर,बसंत ऐविन्यू ने बताया कि गत 3 अप्रैल दोपहर 3.30 बजे उक्त आरोपी घर की दीवार फांदकर जबरदस्ती अंदर दाखिल हऐ गए,फिर वृद्व माता से मारपीट की, जिसके बाद बच्चे हरगून सिंह को अगवा करने व जान से मारने की धमकियां देने के सबंध में पुलिस को शिकायत दी।